BHU ने 2016 सेशन के विभिन्न कोर्सेज के एडमिशन फॉ‌र्म्स अपने वेब पोर्टल पर किये अपलोड

VARANASI:

बीएचयू में एडमिशन की चाहत रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। बीएचयू ने अपने एडमिशन पोर्टल www.bhuonline.in पर फॉ‌र्म्स ऑनलाइन कर दिए हैं। ऑनलाइन फॉर्म 29 फरवरी तक भरे जा सकते हैं। बीएचयू की ओर से होने वाले एंट्रेस टेस्ट के जरिए योग्य कैंडीडेट्स का चयन किया जायेगा। अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा 10 अप्रैल से शुरू होकर 15 मई तक चलेंगी। वहीं पीजी लेवल कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्ष्ाएं 10 अप्रैल से 10 जून तक होंगी।

हेल्प डेस्क का भी है इंतजाम

बीएचयू ने आवेदकों के लिये हेल्प लाइन डेस्क की सुविधा भी कैंपस में दो पर उपलब्ध करायी जगहों पर उपलब्ध करायी है। आवेदक महिला महाविद्यालय तथा यूजीसी अकैडमिक स्टाफ कालेज में स्थापित हेल्पलाइन डेस्क का उपयोग 29 फरवरी, 2016 तक कार्यावधि के समय पूर्वाह्न 11 से 3 बजे तक कर सकते हैं। इसके अलावा बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन ने कैंडिडेंट्स की सहायता के लिए हेल्प ईमेल एड्रेस help@bhuonline.in भी जारी किया है। इस पर कोई भी कैंडिडेट फॉर्म भरने में आने वाली परेशानी को बीएचयू तक पहुंचाकर उसका समाधान पा सकता है। इसके अलावा बीएचयू की ओर से हेल्पलाइन नंबर 070भ्ब्क्ख्फ्भ्8म्, 08भ्7ब्भ्87म्म्भ् भी जारी किये गये हैं। इन नंबर्स पर कॉन्टैक्ट कर कैंडिडेट्स अपनी प्रॉब्लम्स का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।