प्राचीन भारतीय ज्ञान परंपरा, संस्कृति से जुड़े विषयों पर अध्ययन व शोध के स्थापित केन्द्र की नियुक्त हुई चेयर प्रोफेसर

पांच साल के लिए हुई नियुक्ति, पिछले दिनों एक्जीक्यूटिव काउंसिल की मीटिंग में मेंबर्स ने नाम पर लगायी मुहर

VARANASI@inext.cvo.in

VARANASI

प्राचीन भारतीय ज्ञान परंपरा, संस्कृति से जुड़े विषयों पर अध्ययन व शोध के उद्देश्य से बीएचयू में स्थापित भारत अध्ययन केन्द्र के पहले सेंटेनरी चेयर प्रोफेसर के पद पर प्रख्यात लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी को नियुक्त किया गया है। गत ख्म् सितंबर को दिल्ली में हुए एक्जीक्यूटिव काउंसिल की मीटिंग में मेंबर्स ने मालिनी अवस्थी के नाम पर मुहर लगायी। बीएचयू के रिक्रूमेंट व असेसमेंट सेल के डिप्टी रजिस्ट्रार ने पत्र लिखकर कर उन्हें यह जानकारी दी है। उनकी नियुक्ति पांच साल के लिए होगी और उन्हें हर माह एक लाख रुपये बतौर मानदेय दिया जाएगा। चेयर प्रोफेसर की जिम्मेदारी मुख्य परामर्शदाता की होगी जो केन्द्र के सभी गतिविधियों की निगरानी व उनका समन्यवयन करेगा।