- मरीज के छाती की बीच वाली मोटी हड्डी हादसे में गयी थी टूट

- डेढ़ घंटे चला ऑपरेशन, डॉक्टर्स ने की कड़ी मेहनत

VARANASI

ट्रामा सेंटर बीएचयू के डॉक्टर्स ने गंभीर रूप से घायल एक मरीज का जटिल ऑपरेशन कर उसकी जान बचाने में सफलता हासिल की है। बक्सर निवासी 19 वर्षीय बाइक सवार जितेन्द्र दूबे की भिड़त ट्रक से हो गयी। परिजन उसे घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर ले आये। एक्सीडेंट में मरीज के छाती की बीच वाली मोटी हड्डी टूट गयी थी। जिसके चलते उसके नीचे से जाने वाली मोटी खून की नसें व फेफड़ों की चोट लगकर उसकी आकस्मिक मृत्यु हो सकती थी। ट्रामा सेंटर के सर्जरी विभाग की टीम डॉ एसके भरतीया, डॉ शशि प्रकाश मिश्रा, डॉ जिशान हाकिम, डॉ सुमित शर्मा, डॉ कविता मीना, डॉ अवनीश कटियार, डॉ ऋषि कुमार गौतम, डॉ वरूण, डॉ तान्या ने तत्काल ऑपरेशन का निर्णय लिया। करीब डेढ़ घंटे चले जटिल ऑपरेशन के बाद मरीज की जान बचा ली गयी। ट्रामा सेंटर के इंचार्ज डॉ संजीव गुप्ताने बताया कि छाती के बीच वाली हड्डी का टूटना बहुत ही कम होता है। ट्रामा सेन्टर, बीएचयू द्वारा इस तरह का पहला मरीज है एवं जिसका सफल आपरेशन किया गया, मरीज आईसीयू में है तथा उसके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है।

बॉक्स

80 साल की महिला का हुआ डेंटल इंप्लांट

डेंटल साइंस फैकेल्टी बीएचयू में एक 80 साल की महिला के दोनों जबड़ों में 12 दांतों का प्रत्यारोपण किया गया है। फैकल्टी में इतने अधिक उम्र की महिला का किया गया यह पहला प्रत्यारोपण है। डीन प्रो नीलम मित्तल के देखरेख में डॉ रोमेश सोनी, डॉ अदिती व डॉ हिमांशी ने छह घंटे में प्रत्यारोपण किया।