लगातार मिल रही सफलता

जेआरएस ट्यूटोरियल्स की स्टूडेंट गरिमा शर्मा ने पीएमटी मेन में अच्छी रैंक लाकर बनारस का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। इससे पहले गरिमा सीबीएसई मेडिकल, सीपीएमटी में भी अच्छे रैंक के साथ सफल हो चुकी है। अब उसे बेसब्री से एम्स के रिजल्ट का इंतजार है। पीएमटी मेन के रिजल्ट में जनरल कैटेगरी में 42 स्टूडेंट्स, ओबीसी कैटेगरी में 23, एससी कैटेगरी में 14 और एसटी कैटेगरी में पांच स्टूडेंट्स का सेलेक्शन हुआ है। 84 सीट के लिए अलग-अलग कैटेगरी के 84 स्टूडेंट्स का सेलेक्शन हुआ। इसमें बॉयज की संख्या 58 और गल्र्स की संख्या 26 है। यूपी के पांच और बनारस के दो स्टूडेंट्स टॉप टेन लिस्ट में शामिल हैं।

छह जुलाई से होगी काउंसिलिंग

एमबीबीएस कोर्स के लिए काउंसलिंग छह जुलाई को सुबह नौ बजे से होगी। सेकेंड काउंसलिंग 20 जुलाई को होगी। इसी दिन बीडीएस और बीएएमएस कोर्स की काउंसलिंग होगी। याद दिला दें कि इस साल पीएमटी मेन्स के लिए 17 जून को एग्जाम हुआ था। एग्जाम के ठीक दो दिन बाद ही रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया गया है।