- स्कूटर से जाते वक्त पुलिस ने दुर्गाकुंड के पास किया arrest, घंटों बाद रिहा

VARANASI: बीएचयू के पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्र को दुर्गाकुंड में पुलिस ने गुरुवार को अरेस्ट कर लिया। हालांकि पुलिस ने तीन घंटे बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया। कौशल किशोर मिश्र पर समर्थकों के साथ आप नेता सोमनाथ भारती के साथ मारपीट करने का आरोप है।

सूचना पर की घेरेबंदी

प्रो। कौशल किशो मिश्र गुरुवार को बीएचयू से स्कूटर से भाजपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय के लिए निकले थे। इस दौरान सूचना मिलने पर पुलिस ने घेरेबंदी कर उन्हें दुर्गाकुंड एरिया से गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी पर कई लोग वहां जुट गए जिसके बाद पुलिस प्रो। कौशल मिश्र को भेलूपुर थाने ले आई। तीन अलग-अलग मामलों में एफआईआर दर्ज होने के कारण छह जमानतदारों से बीस-बीस हजार रुपये का बांड भरवाने के बाद पुलिस ने प्रो। कौशल किशोर मिश्र को रिहा कर दिया। बता दें कि ख्फ् अप्रैल को केजरीवाल के नॉमिनेशन के बाद अस्सी घाट पर निजी चैनल ने एक शो आयोजित किया था। इसमें भाग लेने पहुंचे सोमनाथ भारती ने भाजपा के पीएम कैंडीडेट नरेंद्र मोदी पर ऐसी टिप्पणी कर दी थी जिससे वहां मौजूद भाजपाई भड़क गए थे। वाद विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया था। अरविंद केजरीवाल की मनाही के बाद भी दिल्ली में ब्9 दिन की सरकार में लॉ मिनिस्टर रहे सोमनाथ भारती ने एसएसपी से मुलाकात कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी।