- चीफ प्रॉक्टर को हटाने के लिए धरना दे रहे स्टूडेंट्स ने मुंडवाया सिर

- बीएचयू सेंट्रल ऑफिस पर 13वें दिन भी दिया धरना

VARANASI

बीएचयू की चीफ प्रॉक्टर प्रो। रॉयना सिंह को हटाने की मांग को लेकर पीएम के नाम खून से लेटर लिखने के बाद स्टूडेंट्स ने बुधवार को बेमियादी धरने के 13वें दिन मुंडन किराया। इसके तहत सिर का मुंडन कराया और 11 बटुकों को बुलाकर ब्रह्म भोज कराया। बता दें कि नर्सिस कोर्स की मान्यता संबंधी मांग को लेकर धरना दे रहे स्टूडेंट्स की पिटाई के विरोध में विभिन्न छात्र संगठनों के नेता 13 दिन से सेंट्रल ऑफिस के सामने धरने पर बैठे हैं। छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी में एक से बढ़ कर एक कुशल प्रोफेसर हैं जो चीफ प्रॉक्टर की भूमिका को बेहतर तरीके से अंजाम दे सकते हैं। बावजूद इसके वीसी हैं कि पूरे मामले की जांच के लिए तीन-तीन कमेटी तो गठित कर दिए पर जंतु विज्ञान प्रोफेसर और विधि संकाय के हॉस्टल के वार्डेन की तरह चीफ प्रॉक्टर को नहीं हटाया जा रहा। उन्होंने कहा कि प्रो। रॉयना सिंह के पद पर बने रहने की सूरत में जांच प्रभावित हो सकता है। उन्होंने कहा कि चाहे जो हो जब तक चीफ प्रॉक्टर को नहीं हटाया जाता आंदोलन जारी रहेगा।