BHU के वीसी डॉ लालजी सिंह का नाम वोटर लिस्ट से गायब, पिछले विधानसभा चुनावों में दिया था वोट

VARANASI: अब इसे लोकल इलेक्शन ऑफिस की खामी कहें या फिर एडमिनिस्ट्रेशन की लापरवाही लेकिन सच तो यही है कि इस बार बीएचयू के वीसी डॉ लालजी सिंह अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित हो गये हैं। जी हां, डॉ लालजी सिंह का नाम वोटर लिस्ट से गायब है जबकि उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में वोट भी डाला था। डॉ लालजी सिंह को इलेक्शन कमीशन की ओर से क्भ् जनवरी ख्0क्ख् को वोटर आईडी कार्ड जारी किया गया था।

कईयों के गायब हैं नाम

बीएचयू कैंपस तो वैसे ही कम वोटिंग के लिए बदनाम है। उस पर से वोटर लिस्ट में हुई इस तरह की गड़बड़ी पूरे इलेक्शन प्रॉसेज पर सवालिया निशान लगाती है। कैंपस के न्यू मेडिकल इनक्लेव, अरविंदो कॉलोनी, तुलसीदास कॉलोनी तथा अन्य कई कॉलोनीज के वोटर्स का भी लिस्ट में नाम नहीं है। पिछली बार भी लगभग ऐसी ही स्थिति रही जिसके चलते वोटिंग परसेंट कम रहा। मजे की बात यह कि अगस्त ख्0क्क् में बीएचयू के वीसी का कार्यकाल पूरा कर यहां से जा चुके प्रो। डीपी सिंह व उनकी पत्नी कल्पना सिंह का नाम वोटर लिस्ट में अब तक जारी है।