अधूरे रह गये अरमान

भुवनेश्वर कुमार ने टी-20 और वनडे क्रिकेट में पहली बॉल पर ही विकेट चटका दिया था। अगर वो इस टेस्ट मैच में भी पहली ही बॉल पर विकेट ले लिया होता तो वे पहले ऐसे बॉलर होते जिनके नाम क्रिकेट के तीनों फार्मेट टी-20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट में पहली बॉल पर विकेट लेने का रिकॉर्ड बन जाता। लेकिन वे पहली बॉल पर विकेट नहीं ले पाए और उनका अरमान अधूरा रह गया

पूरा हुआ सपना

अगर भुवनेश्वर चेन्नई में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के अंतिम ग्यारह में चुने जाते हैं, तो भुवनेश्वर का बचपन से देखा सपना पूरा हो जाएगा। शुक्रवार को सुबह ऐसा हो भी गया। भुवनेश्वर बचपन से ही क्रिकेट के लेजेंड सचिन तेंदुलकर को खेलते देखते आए हैं और सालों बाद सचिन तेंदुलकर के साथ एक टीम में खेलने और ड्रेसिंग रूम शेयर कर पाएंगे। भुवी पहले भी कह चुके हैं कि सचिन के साथ डे्रसिंग रूम शेयर करना उनका सपना है। सचिन से काफी कुछ सीखने को मिलता है।

पूरा होगा कोच का सपना

हर कोच अपने प्रशिक्षु को टेस्ट कैप पहने देखना चाहता है। सालों पहले जब भुवी पहली बार भामाशाह पार्क आए थे, तब उनमें अच्छे क्रिकेटर बनने की सारी खूबियां थी। तभी कोच संजय रस्तोगी ने भी भुवी के टेस्ट कैप पहनने का सपना संजोया था।

'मेरे लिए तो शुक्रवार का दिन बेहद खास है। अगर भुवी का अंतिम ग्यारह में खेलते हैं, तो मेरे लिए इससे गौरवमयी पल कोई नहीं हो सकता है। मेरठ के लिए भी जिनके दो लाल टेस्ट कैप पहनने का कारनामा करते दिखेंगे.'

- संजय रस्तोगी, भुवी के कोच

'भुवी भैय्या से काफी कुछ सीखने को मिलता रहा है। अगर भुवी टेस्ट कैप पहनते हैं, तो पूरे भामाशाह पार्क एकेडमी का सीना चौड़ा होगा.'

आकाश, क्रिकेटर

'जब मैं पहली बार एकेडमी में आया था, तो भुवी भैय्या के बारे में पता चला। तभी मुझे लग गया था कि ये मेरठ से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले अगले क्रिकेटर बनेंगे.'

-आयुष, क्रिकेटर