महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने पिछडऩे के बाद वापसी करते हुए फ्रांस के माइकल लोड्रा और सर्बिया के नेनाद जिमोनजिक को 2 । 6, 6 । 3, 10 । 8 से हराकर यहां सोनी एरिक्सन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

इंडियन एक्सप्रेस के नाम से फेमस इंडिया की 6 रैंकिग टीम ने 3 रैंकिंग टीम को एक घंटे और आठ मिनट में शिकस्त दी। दोनों टीमों के बीच टफ कंपटीशन देखने को मिला लेकिन भूपति और बोपन्ना की जोड़ी इंर्पोटेंट मौकों पर पेशेंस के साथ प्वाइंट कलेक्ट करने में सक्सेज हांसिल की।

हाल में दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप का टाइटिल जीतने वाली इंडियन टीम ने छह में से चार ब्रेक प्वाइंट बचाए जबकि खुद तीन में से एक ब्रेक प्वाइंट का फायदा उठाया।

भूपति और बोपन्ना की जोड़ी को सेमीफाइनल में पोलैंड के लुकास कुबोट और सर्बिया के यांको टिप्सरेविच तथा बेलारूस के मैक्स मिर्नई और कनाडा के डेनियल नेस्टर के बीच होने वाले मैच के विनर से कंपीट करना होगा।

inextlive from News Desk