-पहले से ज्यादा सीटें जीतकर नरेंद्र मोदी फिर बनेंगे पीएम

patna@inext.co.in

PATNA: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार के प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने राज्य में अब तक 32 सीटों पर हुए चुनाव पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि एनडीए 40 की 40 सीटें जीतेगा. उन्होंने कहा कि देश भर में पहले से ज्यादा सीटें जीतकर नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे.

डॉ अशोक बीजेपी में शामिल

वे प्रदेश कार्यालय में डॉ.अशोक वर्मा के भाजपा में शामिल होने के अवसर पर आयोजित मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे. डा.वर्मा रालोसपा के टिकट पर कुर्था से विधानसभा का पिछला चुनाव लड़े थे. यादव ने रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से सवाल किया कि पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही किया. मीसा भारती का बिना नाम लिए उन्होंने कहा आज पाटलिपुत्र से जो चुनाव लड़ रही है वह राज्यसभा में जब पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक दर्जा देने का मामला आया तो मौन क्यों थीं. उन्हें जनता को जवाब देना होगा.उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पटना में हुए रोड शो में उमड़ी भीड़ के लिए पटनावासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संग चलने का उन्होंने जो दृढ़ संकल्प व्यक्त किया है उसका हम सम्मान करते हैं. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने राबड़ी देवी के लालू को फंसाने के आरोपों को हास्यास्पद बताया और कहा कि उनके पति लालू यादव पर मुकदमा एनडीए के शासन में नहीं बल्कि संयुक्त मोर्चा की सरकार में दर्ज हुआ. उन्हें सबसे पहले शिवानंद तिवारी को पार्टी से निकालना चाहिए जिनकी वजह से आज लालू यादव जेल में हैं.