भुवी हैं खास

भुवनेश्वर जब भी खाली होते हैं तो वह अपने परिवार के साथ ही समय बिताना पसंद करते हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ। हैदराबाद टेस्ट खत्म होने के बाद अगला टेस्ट 14 मार्च से शुरु होना है। ऐसे में हैदराबाद से भुवी सीधे मेरठ पहुंचे। गंगानगर स्थित अपने आवास पर भुवनेश्वर की मां इंद्रेश के हाथों की बनी कढ़ी और दाल खा रहे हैं। पिता किरण पाल सिंह भी अपने बेटे की हौसला अफजाई करने  के लिए हर पल उनके पास मौजूद हैं।

मुजफ्फरनगर की सैर

गुरुवार को भुवनेश्वर समय निकालकर मुजफ्फरनगर स्थित अकादमी भी पहुंचे। यहां पर भुवी ने प्रशिक्षुओं के साथ जमकर फोटो खिंचवाए और ऑटोग्राफ भी दिए। सलेटी कलर की टी-शर्ट और नीली जींस पहने भुवनेश्वर की स्वभाव का हर कोई कायल होता दिखा।

कोच से लिए टिप्स

भामाशाह पार्क पहुंचे भुवनेश्वर कुमार को सबसे पहले उनके कोच संजय रस्तोगी ने 3 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी। उन्होंने भुवी को यही प्रदर्शन आगे भी दोहराने का हौसला दिया। भुवनेश्वर ने भी अपने कोच का आशीर्वाद लिया। भुवनेश्वर अभी कुछ दिन और मेरठ में रुकेंगे और अपने दोस्तों और परिवार संग अनमोल पल बिताएंगे।

'बेटे की परफोर्मेंस को देखकर काफी गर्व महसूस हो रहा है। अब उसके घर आने पर भी अच्छा लग रहा है। मैं तो यही चाहता हूं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप करे। और  उसमें भुवनेश्वर का बड़ा योगदान हो.'

- किरणपाल सिंह, भुवनेश्वर के पिता