वनडे, टेस्ट और टी 20 में खेलेंगे

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के चयन को लेकर एक रिलीज जारी की है. उसने साफ कर दिया है कि अब उसकी नजर विश्व कप के साथ-साथ युवा खिलाडि़यों पर है. इसलिए खिलाड़ियों का सेलेक्शन काफी गंभीरता के साथ किया जा रहा है. बीसीसीआई ने ए, बी, सी ग्रेड की लिस्ट तैयार की. बीसीसीआई ने यह भी कहा कि जो खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल नहीं है और वह टीम इंडिया की तरफ से वनडे, टेस्ट और टी 20 मुकाबले मे खेलेंगे. इसके साथ ही उन्हें ग्रेड सी में रखा जाएगा.

गेड ए

ग्रेड ए में कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी, उप कप्तान विराट कोहली, सुरेश रैना, आर अश्विन को जगह मिली है. इन क्रिकेटरों को बीसीसीआई से एक करोड़ रूपये रिटनेरशिप फीस मिलती है. इसके अलावा ग्रेड में यूपी के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर को सचिन की जगह पर रखा गया है. इंग्लैंड में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले और इस साल बीसीसीआई के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार जीतने वाले भुवनेश्वर ग्रुप ए में आने के हकदार माने जा रहे थे.

ग्रेड बी

ग्रेड बी के खिलाड़ियों में प्रज्ञान ओझा, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, शिखर धवन, उमेश यादव, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू और मोहम्मद शामी शामिल हैं. पिछले साल गंभीर और युवराज ग्रुप बी में थे लेकिन लगातार खराब फॉर्म के कारण उन्हें इस साल सूची में जगह नहीं मिली है. जबकि अंबाती रायुडू को भी इस ग्रुप में प्रमोट किया गया है.

ग्रेड सी

वहीं जम्मू कश्मीर के हरफनमौला परवेज रसूल को ग्रुप सी में रखा गया है. इनके साथ ही अमित मिश्रा, वरुण एरोन, ऋद्धिमान शाह, स्टुअर्ट बिनी, पंकज सिंह, आर विनय कुमार, मोहित शर्मा, धवल कुलकर्णी, परवेज ररूस, अक्षर पटेल, रोबिन उथप्पा, करण शर्मा और संजू सैमसन को लिस्ट में रखा गया है. इनके अलावा कुलदीप यादव और के एल राहुल को भी इस लिस्ट में जगह मिली है. बंगाल के बल्लेबाज मनोज तिवारी भी इसी ग्रुप में हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk