Girl students का हमसफर
साइकिल स्टेट के हजारों गल्र्स को इंपावर करने का काम सालों से करती आयी है। एससी, एसटी, माइनरटीज और बीपीएल फैमिलीज की ऐसी लड़कियां जिन्हें घर से स्कूल के बीच की अधिक दूरी की वजह से बीच में ही पढ़ाई छोडऩे को मजबूर होना पड़ता था उनके लिए साइकिल किसी वरदान से कम नहीं। गवर्नमेंट द्वारा 2002 में क्लास 8 के गर्ल स्टूडेंट्स के लिए स्टार्ट की गई साइकिल डिस्ट्रीŽयूशन स्कीम ने ऐसी गल्र्स को पढ़ाई कंटीन्यू करने में मदद की। वैसी गल्र्स जो मिडल पास करने के बाद ट्रांसपोर्टेशन फैसिलिटी की कमी की वजह से पढ़ाई बीच में छोड़ देती थी उन्हें भी इस स्कीम से काफी राहत मिली।

हर मर्ज की दवा
साइकिल की सवारी के हेल्थ बेनिफिट्स तो सभी जानते हैं, लेकिन  झारखंड में साइकिल सवार दूसरों की हेल्थ की देखभाल भी करते हैं। दूर-दराज के गांवों में जहां किसी का पहुंचना काफी मुश्किल होता है वहां साइकिल सवार हेल्थ वर्कर जाकर लोगों की बीमारियों को दूर भगाते हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा रुरल एरियाज में तैनात किए जाने वाले हेल्थ वर्कर सहिया को साइकिल प्रोवाइड किया जाता है। इस्ट सिंहभूम में इस साल इन हेल्थ वर्कर्स के बीच करीब तीन हजार साइकिल बांटे जा चुके हैं। सिविल सर्जन डॉ जगत भूषण ने बताया कि साइकिल से हेल्थ वर्कर्स का दूर-दराज के इलाकों में पहुंचना काफी आसान हो गया है। हजारों लोगों को साइकिल की मदद से बेहतर हेल्थ सर्विसेज मुहैया कराने में मदद मिल रही है।

दौड़ता है विकास का पहिया
स्टेट के डेवलपमेंट में साइकिल अहम रोल अदा कर रहा है। डेवलपमेंट में सबसे बड़ा रोल निभाने वाले लेबरर्स के लिए साइकिल आज भी काम पर समय से पहुंचने का सबसे बढिय़ा जरिया है। साइकिल के इस रोल को देखते हुए स्टेट के लेबर डिपार्टमेंट द्वारा भी लेबरर्स के बीच साइकिल डिस्ट्रीŽयूशन का स्कीम चलाया जा रहा है। लेबर सुपरिंटेंडेंट आर पासवान ने बताया कि लेबरर्स के बीच साइकिल डिस्ट्रीŽयूट करने का काम लगातार जारी है। इस स्कीम के काफी अच्छे परिणाम भी मिल रहे हैं।

'रुरल एरियाज में हेल्थ सर्विसेज पहुंचाने में साइकिल अहम रोल अदा करा रहा है। हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा सहियाओं के बीच साइकिल बांटी गयी है.'
-डॉ जगत भूषण, सिविल सर्जन, इस्ट सिंहभूम

'लेबर डिपार्टमेंट द्वारा मजदूरों के बीच साइकिल बांटे जाने का काम लगातार जारी है। इससे लेबरर्स को काफी मदद मिलती है.'
-आर पासवान, लेबर सुपरिंटेंडेंट, इस्ट सिंहभूम

Reported by: abhijit.pandey@inext.co.in