PATNA : फॉच्र्यून रिफाइंड सोयाबीन ऑयल प्रजेंट दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकॉथन के मंच से डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने पटनाइट्स के लिए पटना में यूरोप व अमेरिका की तरह साइकिल ट्रैक बनाने की घोषणा की है। डिप्टी सीएम की इस मंशा को जल्द पूरा करने के लिए डीएम कुमार रवि ने मंच से ही पटनाइट्स को प्लान बताया है। रविवार को डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और डीएम कुमार रवि के साथ अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया।

बाइकॉथन ने पटनाइट्स को बड़ा संदेश दिया है। यूरोप अमेरिका की तरह भारत में साइकिल ट्रैक नहीं है लेकिन पटना में ऐसा ट्रैक बनाया जाएगा जिससे साइकिल शर्म की नहीं गर्व की बात होगी। अगर लंबे समय तक फिट रहना है तो साइकिल चलाते रहिए, क्योंकि जो फिट है वही हिट है।

सुशील कुमार मोदी, उपमुख्यमंत्री

5 किमी की साइकिल यात्रा में सुखद आनंद की अनुभूति हुई। डिप्टी सीएम की मंशा पटना में साइकिल ट्रैक बनाने का है। इसे जल्द पूरा किया जाएगा। इसके लिए नगर विकास प्रबंधन विभाग को जिम्मेदारी दी जाएगी। साइकिल ट्रैक बना लोगों को फिटनेस व स्वस्थ पर्यावरण दिया जाएगा।

कुमार रवि, डीएम, पटना