हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का 786 संख्या से विशेष रिश्ता है. उन्होंने 'दीवार' और 'कुली' में 786 से जुड़ी यादों को अपने 786वें ट्वीट में ताजा किया है.

अमिताभ ने माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर पर कहा है कि दीवार' में विजय की जान 786 संख्या का बिल्ला बचाता है, क्योंकि जब उस पर गोली चलाई जाती है तो वह उसके कोट के पॉकेट में रहता है. अंत में जब बिल्ला गिर जाता है तो उसकी गोली मार कर हत्या कर दी जाती है. 'कुली' के अंत में गोली चलने के बावजूद चादर लिपटने से उसकी जान बच जाती है. 786 से जुड़ी कई कहानियां हैं.

उन्होंने कहा है कि मुस्लिम भाई-बहन कुछ भी लिखने से पहले शुभ शुरुआत के लिए हमेशा सबसे ऊपर 786 लिखते हैं. अमिताभ की 1975 में प्रदर्शित 'दीवार' ने उन्हें एंग्री यंग मैन की छवि से विभूषित किया. इस फिल्म की प्रचंड सफलता का ही प्रभाव था कि गाड़ियों की नम्बर प्लेटों, लॉकेट और हार में 786 नम्बर लगे रहते थे. उन्होंने कहा है कि दीवार' के प्रदर्शन के बाद कारों के नम्बर प्लेट और लॉकेटों पर 786 संख्या लगी रहती थी.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk