मुंबई (आईएएनएस)। बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 49 जवानों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये देंगे। अमिताभ फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिरकार वह यह राशि शहीदों के परिवार वालों तक आसानी से कैसे पहुंचा सकते हैं। इस बात की पुष्टि उनके प्रवक्ता ने की। उन्होंने कहा, 'हां, श्री बच्चन शहीद हुए जवानों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये देंगे और फिलहाल वह ऐसा करने के लिए सही प्रक्रिया का पता लगा रहे हैं।' बता दें कि अमिताभ शुक्रवार को विराट कोहली के फाउंडेशन कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जाने वाले थे लेकिन इस घटना से दुखी होकर उन्होंने वहां जाने से इनकार कर दिया।
 
2000 जवानों का था काफिला
बता दें कि कश्मीर घाटी में श्रीनगर से कुछ ही किलोमीटर दूर जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर पुलवामा जिले के अवंतिपुर के पास सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया, जिसमें दु:खद रूप से 40 सुरक्षाकर्मियों की शहादत हो गई। अनेक जवान गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। 50 गाडिय़ों से अधिक का यह काफिला सीआरपीएफ के लगभग 2000 अधिकारियों और जवानों को लेकर जा रहा था। यह कायराना हमला पिछले अनेक वर्षों में घाटी में किया गया सबसे घातक आतंकवादी हमला बन गया है।

Pulwama Terror Attack को लेकर सोशल मीडिया पर न करें ऐसी पोस्ट, यूपी में युवक हुआ अरेस्ट

Pulwama Terror Attack: गृहमंत्री ने की सर्वदलीय बैठक, गुलाब नबी आजाद बोले टेरर के खात्मे में कांग्रेस सरकार के साथ

National News inextlive from India News Desk