पुलिस मुख्यालय का डीजीपी ने किया निरीक्षण, ताजा की पुरानी यादें

कानून व्यवस्था पर अधिकारियों से की विस्तार से चर्चा

ALLAHABAD: डीजीपी सुलखान सिंह के आने की तैयारी में अधिकारी कई दिन से जुटे थे। गुरुवार को सिटी पहुंचे डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था पर संतोष जाहिर करते हुए खुशी जताई। डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय का निरीक्षण करने के साथ ही अपनी पुरानी यादें भी ताजा की।

सालों तक पीएचक्यू में रहे तैनात

डीजीपी सुलखान सिंह लंबे अरसे तक पुलिस मुख्यालय में तैनात रहे। ऐसे में इलाहाबाद आगमन पर उन्होंने सबसे ज्यादा वक्त पुलिस मुख्यालय में ही बिताया। मुख्यालय का भ्रमण किया, साफ सफाई और दस्तावेजों के रख रखाव पर संतोष जताया। अफसरों के साथ मीटिंग कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। एडीजी पीएचक्यू बीपी जोगदंड ने पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर समेत अन्य मुद्दों पर परेशानी बताई। उन्होंने समस्याएं दूर करने का निर्देश दिया। एडीजी एसएन साबत ने सभी अफसरों का परिचय कराया। जोन की कानून व्यवस्था पर भी डीजीपी संतुष्ट नजर आए। पुलिस के अभियान पर खुशी जताते हुए और तेज कार्रवाई का निर्देश दिया। एसएसपी आकाश कुलहरि ने माफिया, भू माफिया और अपराधियों के खिलाफ हुई कार्रवाई का ब्योरा डीजीपी के सामने पेश किया। कई अनसुलझे केसों, जैसे डॉ। बंसल हत्याकांड, डी डमास डकैती समेत अन्य मामलों की नए सिरे से जांच का निर्देश दिया। एडीजी बीपी जोगदंड से डीजीपी ने पुलिस के अधुनिकीकरण को लेकर भी चर्चा की।