-कार गिफ्ट में निकलने का ऑनलाइन शॉपिंग से आया मैसेज

-फ्लाइट लेफ्टिनेंट ने पांच बार में ऑनलाइन ट्रांसफर किए 2,23,20 रुपए

bareilly@inext.co.in
BAREILLY : कभी गिफ्ट में कार तो कभी नकदी का झांसा देकर ठगी करने वाले शातिर ठग हर रोज नया बहाना बनाकर ठगी कर रहे हैं। इस बार शातिर ठगों ने एयर फोर्स के फ्लाइट लेफ्टिनेंट को शॉपिंग साइट से मैसेज भेजकर गिफ्ट में कार निकलना बताया, जिसके बाद ठगों ने ऑनलाइन अकाउंट में पांच बार में 2,23,20 रुपए ट्रांसफर करवा लिए, लेकिन गिफ्ट में कार नहीं दी। इसके बाद और रुपए अकाउंट में ट्रांसफर करने की मांग कर दी। परेशान होकर फ्लाइट लेफ्टिनेंट ने संडे को इज्जतनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

क्लब फैक्ट्री शॉपिंग से आया मैसेज

एयरफोर्स के फ्लाइट लेफ्टिनेंट हरीश कुमार ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि उनके पास क्लब फैक्ट्री ऑनलाइन शॉपिंग साइट से सैटरडे को मैसेज आया, जिसमें उन्हें बताया गया कि उनकी कार गिफ्ट में निकली है। जिसके बदले चाहे तो वह सात लाख अस्सी हजार रुपए भी ले सकते हैं। इससे पहले हरीश कुमार ने कस्टमर केयर पर बात भी की। जिसमें नितिन नाम के युवक ने कॉल की और बताया कि वह 7800 दिए हुए अकाउंट में जमा कर दें तो उन्हें कार मिल जाएगी। इसके बाद बताया गया कि 15,600 रुपए प्रोसेसिंग शुल्क के और जमा करने होंगे। जिस पर हरीश कुमार ने उसकी प्रोसेसिंग शुल्क भी जमा कर दी। सैटरडे को एक कॉल फिर से आई और बताया कि प्रोसेस के उसे 25,600 रुपए और जमा करने होंगे। इस तरह पांच बार में उससे 2,13, 20 रुपए जमा करा लिए। रुपए वापस मांगने पर और रुपए की डिमांड कर दी। मामले में ठगी का शिकार होने का शक हुआ तो हरीश कुमार ने थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है।