हाईवे से ट्रक को लूटकर ट्रांसपोर्ट चलाने वाले एक गैैंग का संडे को पुलिस ने भंडाफोड़ किया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के पांच ट्रक बरामद किए हैं। अरेस्ट किए गए लोगों के पास से 22 जिलों के आरटीओ विभाग की मोहर, गाडिय़ों के फर्जी पेपर, फर्जी डीएल समेत कई फर्जी कागजात मिले हैं। एसएसपी यशस्वी यादव ने गुडवर्क पर जूही एसओ समेत पूरी टीम को 25 हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की. 
चोरी के ट्रक से भेजता था सामान
एसएसपी यशस्वी यादव के मुताबिक गोविन्दनगर में रहने वाले रवींद्र अरोड़ा का टीपी नगर में अरोड़ा ट्रांसपोर्ट है। वह बर्रा के सुरेंद्र यादव, लेबर कॉलोनी के धर्म प्रकाश और गुलशन के साथ ट्रांसपोर्ट चलाता था। जिसमें चोरी के ट्रक से सामान भेजा जाता था। पुलिस के मुताबिक धर्म प्रकाश और रवींद्र ने हाईवे से ट्रक को चोरी करने के बाद ट्रांसपोर्ट बनाया है। उन्होंने ट्रक के फर्जी कागजात भी तैयार कर लिए हैं। इसके साथ ही वे चोरी के ट्रक को बेचते भी थे। जिसके फर्जी पेपर सुरेंद्र यादव तैयार करता था। उसके कब्जे से पुलिस को 22 जिलों के आरटीओ विभाग की मोहर, प्रिंटर, स्कैनर, फर्जी पेपर और डीएल मिले हैं। पुलिस पूछताछ में चारों आरोपियों ने जुर्म कबूल लिया है. 
दौड़ रहे हैं कई चोरी के ट्रक
पुलिस की पूछताछ में चारों आरोपियों ने कबूल किया कि वे हाईवे पर ट्रक चोरी करते थे। वे सवारी बनकर ट्रक पर बैठ जाते थे। जिसके बाद वे ड्राइवर को झांसा देकर ट्रक को लेकर भाग जाते थे। वे चोरी के ट्रक के फर्जी पेपर तैयार कर उसको बाजार से कम कीमत पर बेच देते थे। जिनका पुलिस पता लगा रही है। वे ज्यादातर दूसरे जिले के लोगों को ट्रक बेचते थे, ताकि वे पकड़े न जाएं। एसएसपी यशस्वी यादव के मुताबिक चारों आरोपियों ने कई ट्रक चोरी किए हंै, जो रोड पर चल रहे हंै। उनको पुलिस कस्टडी रिमाण्ड के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की जाएगी। जिससे उनसे चोरी के अन्य ट्रक के बारे में पता लगाया जा सकें.
हाईवे से ट्रक को लूटकर ट्रांसपोर्ट चलाने वाले एक गैैंग का संडे को पुलिस ने भंडाफोड़ किया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के पांच ट्रक बरामद किए हैं। अरेस्ट किए गए लोगों के पास से 22 जिलों के आरटीओ विभाग की मोहर, गाडिय़ों के फर्जी पेपर, फर्जी डीएल समेत कई फर्जी कागजात मिले हैं। एसएसपी यशस्वी यादव ने गुडवर्क पर जूही एसओ समेत पूरी टीम को 25 हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की. 

चोरी के ट्रक से भेजता था सामान

एसएसपी यशस्वी यादव के मुताबिक गोविन्दनगर में रहने वाले रवींद्र अरोड़ा का टीपी नगर में अरोड़ा ट्रांसपोर्ट है। वह बर्रा के सुरेंद्र यादव, लेबर कॉलोनी के धर्म प्रकाश और गुलशन के साथ ट्रांसपोर्ट चलाता था। जिसमें चोरी के ट्रक से सामान भेजा जाता था। पुलिस के मुताबिक धर्म प्रकाश और रवींद्र ने हाईवे से ट्रक को चोरी करने के बाद ट्रांसपोर्ट बनाया है। उन्होंने ट्रक के फर्जी कागजात भी तैयार कर लिए हैं। इसके साथ ही वे चोरी के ट्रक को बेचते भी थे। जिसके फर्जी पेपर सुरेंद्र यादव तैयार करता था। उसके कब्जे से पुलिस को 22 जिलों के आरटीओ विभाग की मोहर, प्रिंटर, स्कैनर, फर्जी पेपर और डीएल मिले हैं। पुलिस पूछताछ में चारों आरोपियों ने जुर्म कबूल लिया है. 

दौड़ रहे हैं कई चोरी के ट्रक

पुलिस की पूछताछ में चारों आरोपियों ने कबूल किया कि वे हाईवे पर ट्रक चोरी करते थे। वे सवारी बनकर ट्रक पर बैठ जाते थे। जिसके बाद वे ड्राइवर को झांसा देकर ट्रक को लेकर भाग जाते थे। वे चोरी के ट्रक के फर्जी पेपर तैयार कर उसको बाजार से कम कीमत पर बेच देते थे। जिनका पुलिस पता लगा रही है। वे ज्यादातर दूसरे जिले के लोगों को ट्रक बेचते थे, ताकि वे पकड़े न जाएं। एसएसपी यशस्वी यादव के मुताबिक चारों आरोपियों ने कई ट्रक चोरी किए हंै, जो रोड पर चल रहे हंै। उनको पुलिस कस्टडी रिमाण्ड के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की जाएगी। जिससे उनसे चोरी के अन्य ट्रक के बारे में पता लगाया जा सकें।