सेटिंग करनी है तो दाल की करो

लालू-मीसा की पुत्री मीसा भारती ने कहा कि तीसरे चरण में महागठबंधन के पक्ष में लोगों का रूझान प्रथम चरण और दूसरे चरण से भी ज्यादा है। कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी बहुत बड़े पद पर हैं। इसके बावजूद उन्होंने अजीब बयान दिया सेट करने वाला। मैं तो कहती हूं कि सेटिंग करनी है तो दाल की सेटिंग करो, नौजवानों- बेरोजगारों की सेटिंग करो, भष्टाचारियों की सेटिंग करो।

कब किसने वोट किया

तेजस्वी यादव ने सुबह नौ बजे ही अकेले आकर वोटिंग की, जबकि साढ़े नौ बजे लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेज प्रताप तथा मीसा भारती ने वोट किया। इस बूथ पर तकनीकि कारणों से सुबह एक घंटे देर से वोटिंग शुरू हुई.