- आरएसएस की शह पर अराजक माहौल बनाया जा रहा है

PATNA : जदयू ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमलावर रूप अख्तियार करते हुए कहा कि इन्हें जुमलेबाजी और फर्जीवाड़े के अलावा कुछ नहीं आता। वे झूठ और फरेब की खेती करते हैं। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ। निहोरा प्रसाद यादव ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बीजेपी और कितने विरोध जुटाना चाहती है? रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि असहिष्णुता बढ़ी है। आज तो इन्फोसिस के संस्थापक एन। नारायणमूर्ति ने भी कहा है कि देश के अल्पसंख्यक डरे हुए हैं। देश के आर्थिक विकास के लिए इस डर को खत्म करना जरूरी है। ऐसा माहौल देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस की शह पर केंद्र की मोदी सरकार ने देश में अराजक माहौल बना दिया है। कोई भी व्यक्ति आज सुरक्षित और स्वतंत्र नहीं है।

इन्हें लज्जा नहीं आयी

उन्होंने आगे कहा कि मोदी के राज में स्वतंत्रतापूर्वक अपनी आवाज उठाने पर इनके गुंडे अपमानित करते हैं। इस बिगड़े हुए माहौल से दुखी पचासों साहित्यकारों-फिल्मकारों ने अपने पुरस्कार लौटाकर विरोध दर्ज किया तो बीजेपी और आरएसएस के लोग इस पर लज्जा महसूस करने की बजाय उनकी निंदा करने जुट गए। इसपर उनपर छींटाकशी करने की होड़ में लग गए हैं। आज तक देश में कभी ऐसा नहीं हुआ था। दूसरी ओर इनके बड़बोले नेता गिरिराज सिंह समाज में आग लगाने का काम कर रहे हैं।