-रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के हथौड़ा गांव में पथराव में तीन जख्मी

-बीजेपी के कैंडिडेट मनोज कुमार सिंह पर एफआईआर भी दज

-सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का लगा आरोप

PATNA : फोर्थ फेज के इलेक्शन में रविवार को सीवान के रघुनाथपुर असेंबली के हथौड़ा गांव में बोगस वोटिंग को लेकर दो गुटों में विवाद होने के बाद पथराव हो गया। इस घटना में व्यास राम, सुनील राम व फूल मोहम्मद के घायल होने की खबर है। इस मामले में बीजेपी के कैंडिडेट मनोज कुमार सिंह पर एफआईआर भी दर्ज हुई है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सीआरपीएफ को तीन राउंड फायरिंग करनी पड़ी। हालांकि जिलाधिकारी ने इससे इन्कार किया है। सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए रैफ के जवानों के साथ एसपी और डीएम वहां कैंप कर रहे हैं।

क्या हुआ था

सीईओ अजय वी नायक ने बताया कि हथौड़ा गांव के बूथ संख्या फ्8, फ्9 और उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बूथ नंबर ब्0 पर बोगस वोटिंग की शिकायत को लेकर दोपहर बाद तनातनी की स्थिति बन गई। पोलिंग एजेंट से गड़बड़ी और तनाव की शिकायत मिलने पर भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह पहुंचे तो भाजपा और राजद समर्थक एक-दूसरे से भिड़ गए। देखते ही देखते मारपीट और फिर पथराव होने लगा। जब तक प्रशासन के अधिकारी पहुंचते तीन लोग घायल हो चुके थे। हालात को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज करनी पड़ी। इधर, जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने भी बताया कि दोनों दलों के समर्थकों को हटाने के लिए पुलिस को लाठी चलानी पड़ी। साथ ही उन्होंने गोलंी चलने की खबर से इंकार किया है। कहा कि आगे की कार्रवाई दंडाधिकारी के बयान पर की जाएगी।