PATNA CITY: पटना साहिब व कुम्हरार असेंबली एरिया में वोटिंग संपन्न हो गया। पटना साहिब से क्म् व कुम्हरार से फ्ब् कैंडिडेट के भाग्य का फैसला वोटरों ने इवीएम में सील कर दिया। अब इन सभी कैंडिडेट के भाग्य का फैसला आठ नवंबर को गिनती के बाद आएगा। कम वोट परसेंट ने किया परेशान पटनसाहिब असेंबली एरिया में मार्निग सात से इवनिंग पांच बजे के बीच महज भ्ख् परसेंट ही वोट पोल हो सका। ऐसे में लीड कर रहे कैंडिडेट के माथे पर शिकन देखा जा रहा है। यहां मेनली बीजेपी के नंदकिशोर यादव और आरजेडी के संतोष मेहता के बीच टक्कर है। बिहार असेंबली में अपोजिशन लीडर नंदकिशोर को यहां की पब्लिक भावी सीएम के रूप में देख रही है। वे खुद और उनके सपोर्ट में पब्लिक मीटिंग को आए लीडरों ने क्.ख् लाख वोटों के मार्जिन से जिताने का आह्वान किया था।

बूथों पर हुई वेबकास्टिंग

पटना साहिब के बूथ म्8, म्9, 70 सब-रजिस्ट्रार ऑफिस, क्9ख्, क्9फ् आरपीएम कॉलेज, क्99, ख्00 मारवाड़ी हाई स्कूल, ख्0क्, ख्0ख् नारायणी कन्या हाई स्कूल, ख्0फ्, ख्0ब्, ख्0भ् गुरु गोविंद सिंह ब्वायज मिडिल स्कूल, ख्08 व ख्09 गुरु गोविंद सिंह ग‌र्ल्स हाई सकूल के बूथ से पोलिंग का लाइव वेबकास्टिंग किया गया। वोटर भी इसे उत्साहित होकर देखते।

अधिकांश चेकपोस्ट का अस्तित्व नहीं

पटना साहिब असेंबली एरिया में थानावार चेकपोस्ट बनाया गया था। सुल्तानगंज थाना के शनिचरा मोड़, पत्थर की मस्जिद, सुमती पथ, थाना के सामने, अगमकुआं थाना के आरओबी पुरानी बाइपास, धनुकी मोड़ के नीचे, मसौढ़ी मोड़ व जीरो माइल, बहादुरपुर थाना के साई चौक, बकरी मंडी, कुम्हरार चौक, बहादुरपुर झोपड़पट्टी, संदलपुर व कुम्हरार में वाहन जांच को चेकपोस्ट बनाया गया है। इसी प्रकार आलमगंज थाना के ननमुहिया मोड़, पश्चिम दरवाजा मोड़, गोबर का चौराहा, बिस्कोमान गोलंबर, गायघाट पुलिस चौकी के पास, खाजेकलां थाना के पश्चिम रदवाजा, मोगलपुरा, नून का चौराहा, रानीपुर खिड़की, गोव‌र्द्धन का चौराहा, नौजरकटरा, मच्छरहट्टा के सामने, चौक थाना एरिया के गुरु गोविंद सिंह चौराहा, मुर्चा रोड, पूरब दरवाजा, चौकशिकारपुर नाला पर, मथनी तल, चमडोरिया मोड़ एवं लकी बिस्कुट मोड़, मालसलामी थाना के दीदारगंज थाना के पास, मालसलामी थाना गेट के पास, मथनीतल, दमराही घाट के पास चेक पोस्ट बनाने वाहन जांच की बात कही गई थी। मगर अधिकांश स्थानों पर न तो बेरियर और न ही चेकपोस्ट दिखा। यहां तक कि जवान भी नहीं दिखे।