-अमित शाह के पाकिस्तान वाले बयान को सही बताया, वोट के लिए लालू नीतीश देश को भी खतेर में डाल सकते हैं

- कहा बिहार को आतंकियों का पनाहगार बना दिया गया, लोगों से अपील कमजोर न होने ने नरेन्द्र मोदी को,

PATNA: बीजेपी लीडर व एक्स डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बयान का समर्थन किया है। सुमो ने साफ कहा कि अगर पाकिस्तान और चीन किसी से डरता है इस देश में तो वह सिर्फ एक नाम है वह है नरेन्द्र मोदी। इसलिये अपील है लोगों से कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कमजोर न होने दें।

उन्होंने कहा कि अमित शाह ने जो कहा है सही है। कहा कि बिहार को आतंकियों का पनाहगार बना दिया गया है। कई आतंकियों को यहां से पकड़ा गया है। अमित शाह के बयान के बाद मोदी ने भी नीतीश और लालू पर हमला बोला है। उन्होंने टवीट कर भी कहा कि लालू-नीतीश शासन में एक समुदाय के वोट पर नजर रखकर बिहार को आतंकियों का पनाहगार बना दिया गया। आतंकी का मजहब देखकर नरमी बरती गई। यूपी, महाराष्ट्र समेत पांच राज्यों में बम के धमाकों के गुनाहगार यासीन भटकल की नेपाल में गिरफ्तारी के बार बिहार पुलिस हिरासत में लेने से इंकार कर दिया। भटकल से पूछताछ के लिए पटना से रवाना हुए एडीजी को नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर से ही लौटा लिया। मोस्ट वांडेट आतंकी को केन्द्रीय एजेसिंयों को सौंपने से पहले न डीजीपी ने पूछताछ की और न ही उसे रिमांड पर लिया। ख्भ् सालों से सीमावर्ती उत्तर बिहार के दर्जन भर जिलों को आतंकवादियों की नर्सरी बना दी गई है। बोधगया और पटना में सीरियल ब्लास्ट हुए। वोट के लिए लालू नीतीश बिहार क्या पूरे देश को खतरे में डाल सकते हैं।