मतगणना के बाद निकाले जाने वाले विजय जुलूसों को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। डीजीपी ने बताया कि इस बाबत सभी जिलों के एसपी को सतर्क कर दिया गया है। विजय जुलूस को जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्ग से ही गुजरने की इजाजत होगी। जुलूस में किसी भी तरह के हथियार लेकर चलने की इजाजत नहीं होगी।

वहीं त्योहारों को लेकर भी सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। अद्र्धसैनिक बलों की यह तैनाती दीवाली, काली पूजा, लक्ष्मी पूजा और छठ जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों को लेकर की गई है।