क्क्रञ्जहृ्र : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव आज सुबह सात बजे से शुरू हो गया. 49 सीटों पर 583 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे है. पहले चरण में 20 लाख पुलिसकर्मी सहित 190 हजार मतदानकर्मी डयूटी पर लगाये गये है. जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी की प्रतिष्ठा सरायरंजन से जुड़ी है तो भवन निर्माण मंत्री की प्रतिष्ठा झाझा से. पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा की प्रतिष्ठा समस्तीपुर से, पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी की प्रतिष्ठा तारापुर से जुड़ी है. कांग्रेस के सीनियर नेता व पूर्व विधान सभा अध्यक्ष सदानंद सिंह की प्रतिष्ठा कहलगांव से जुड़ी है. ये वैसी सीटें हैं जिस पर सभी की निगाहें टिकी हैं. सुबह से ही लोग बूथ पर आने लगे. लेकिन कई स्थानों पर इवीएम खराब मिले तो कई जगह वोट बहिष्कार भी किया गया.
 
इवीएम खराब
सुबह से ही कई बूथों के इवीएम मशीनें खराब होने की वजह से मतदान में विलंब हुआ. जिसमे से सरायगंज, भागलपुर, नवादा, जमालपुर, बांका, चकाई, खालगम बूथ के इवीएम मशीन खराब होने की सूचना मिली है.
 
वोटिंग प्रतिशत
सुबह 9:00 बजे तक 11 प्रतिशत वोटिंग हुआ जबकि सुबह 10:00 बजे तक 20.15 प्रतिशत वोटिंग हुई. सुबह 10:00 बजे तक का अपडेट यह कि सबसे दमदार वोटिंग प्रतिशत जमुई में 23.50 प्रतिशत रहा. समस्तीपुर में 19.89 प्रतिशत, बेगूसराय में 21.08, खगडिय़ा में 19.08, भागलपुर में 18.95 प्रतिशत, बांका 21.67 परसेंट, मुंगेर 18.11 परसटें, लखीसराय 21.59 परसेंट, शेखपुरा में 18.74 परसेंट, नवादा में 19.29 परसेंट वोटिंग हुई. औसतन 20.15 परसेंट वोटिंग हुई.
 

बहिष्कार
-समस्तीपुर के कल्याणपुर विस के जूट मील में तालाबंदी कर वोटिंग का विरोध किया गया. इससे भगीरथपुर पंचायत के अधिकतर वोटर्स ने  वोटिंग का बहिष्कार किया.
-बखरी बूथ संख्या 61 में एक भी वोट नहीं पड़ा. यहां के मतदाताओं ने पुल नहीं बनने के कारण वोट का बहिष्कार कर रहे हैं.
-भागलपुर के बूथ संख्या 82 पर सुबह आठ बजे तक वोटिंग नहीं शुरू हुई.

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव आज सुबह सात बजे से शुरू हो गया. 49 सीटों पर 583 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे है. पहले चरण में 20 लाख पुलिसकर्मी सहित 190 हजार मतदानकर्मी डयूटी पर लगाये गये है. जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी की प्रतिष्ठा सरायरंजन से जुड़ी है तो भवन निर्माण मंत्री की प्रतिष्ठा झाझा से. पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा की प्रतिष्ठा समस्तीपुर से, पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी की प्रतिष्ठा तारापुर से जुड़ी है. कांग्रेस के सीनियर नेता व पूर्व विधान सभा अध्यक्ष सदानंद सिंह की प्रतिष्ठा कहलगांव से जुड़ी है. ये वैसी सीटें हैं जिस पर सभी की निगाहें टिकी हैं. सुबह से ही लोग बूथ पर आने लगे. लेकिन कई स्थानों पर इवीएम खराब मिले तो कई जगह वोट बहिष्कार भी किया गया.

इवीएम खराब

सुबह से ही कई बूथों के इवीएम मशीनें खराब होने की वजह से मतदान में विलंब हुआ. जिसमे से सरायगंज, भागलपुर, नवादा, जमालपुर, बांका, चकाई, खालगम बूथ के इवीएम मशीन खराब होने की सूचना मिली है.

 

वोटिंग प्रतिशत

सुबह 9:00 बजे तक 11 प्रतिशत वोटिंग हुआ जबकि सुबह 10:00 बजे तक 20.15 प्रतिशत वोटिंग हुई. सुबह 10:00 बजे तक का अपडेट यह कि सबसे दमदार वोटिंग प्रतिशत जमुई में 23.50 प्रतिशत रहा. समस्तीपुर में 19.89 प्रतिशत, बेगूसराय में 21.08, खगडिय़ा में 19.08, भागलपुर में 18.95 प्रतिशत, बांका 21.67 परसेंट, मुंगेर 18.11 परसटें, लखीसराय 21.59 परसेंट, शेखपुरा में 18.74 परसेंट, नवादा में 19.29 परसेंट वोटिंग हुई. औसतन 20.15 परसेंट वोटिंग हुई.

 बहिष्कार

-समस्तीपुर के कल्याणपुर विस के जूट मील में तालाबंदी कर वोटिंग का विरोध किया गया. इससे भगीरथपुर पंचायत के अधिकतर वोटर्स ने  वोटिंग का बहिष्कार किया.

-बखरी बूथ संख्या 61 में एक भी वोट नहीं पड़ा. यहां के मतदाताओं ने पुल नहीं बनने के कारण वोट का बहिष्कार कर रहे हैं.

-भागलपुर के बूथ संख्या 82 पर सुबह आठ बजे तक वोटिंग नहीं शुरू हुई.