राजद समर्थकों पर आरोप

आज बिहार के सात ज़िलों की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। जिसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुज़फ़्फ़रपुर, सीवान और गोपालगंज जिले शामिल है। इनके मतदान केंद्रों पर मतदान करने वालों की सुबह से पोलिंग बूथों पर लंबी लाइन देखी जा रही है। पुरुषों के साथ महिलाएं भी अपने मत का प्रयोग करने के लिए सुबह से ही घरों से निकल पड़ी हैं। चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पोलिंग बूथों पर कड़ी सुरक्षा की गई हैं। हर बूथ पर केंद्रीय सुरक्षा बल की चौकसी है। इसके अलावा राज्य पुलिस की कीरीब 1163 कंपनियां तैनात की गई। हालांकि इस सबके बीच खबर आ रही है कि मुजफ्फरपुर के पारु भाजपा विधायक अशोक सिंह पर हमला हो गया है। जिससे सूचना मिलते ही डीएसपी सहित कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच विधायक और समर्थकों को बचाया। विधायक अशोक सिंह ने राजद समर्थकों पर गोलीबारी का आरोप लगाया है।

 

776 उम्मीदवार मैदान में

इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. लक्ष्मणन का कहना है कि स्थिति के मुताबिक आठ सीटों पर चार बजे तक मतदान होगा और चार सीटों पर मतदान तीन बजे ही खत्म होने के आसार है। जब कि बाकी 43 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक ही पूरा हो सकेगा। आज इस चुनाव में 776 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। इनमें 719 पुरुष एवं 57 महिलाएं शामिल हैं। आज इस चरण के उम्मीदवारों को बिहार के करीब एक करोड़ 47 लाख 39 हजार 120 मतदाता अपने मताधिकार से किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें 78 लाख 65 हजार 387 पुरुष एवं 68 लाख 57 हजार 218 महिला व अन्य 429 मतदाता अपनी मौजूदगी जता रही है।

अंतिम मतदान पांच नवंबर को

इन क्षेत्रों में मतदान के लिए 14 हजार 139 बूथ और करीब 249 मॉडल बूथ बनाए गए है। गौरतलब है कि इसके पूर्व हुए चुनाव बीजेपी ने इन सीटों से जेडीयू के साथ अच्छा रिस्पांस पाया था। इन सीटो बीजेपी ने 55 में से 26 और जेडीयू ने 24 सीटें जीती थीं। ऐसे में अब इस साल देखना है कि इस चुनाव में बीजेपी और जेडीयू के बदले हालातों का क्या असर पड़ेगा। इसके पहले यहां पर पहले तीन चरणों में मतदान हो चुका है। अब पांचवा और अंतिम चरण का मतदान पांच नवंबर को होना है। इसके बाद आठ नवंबर को उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk