- कहा कि नरेन्द्र मोदी बिहार को जानते-समझते हैं कि नहीं संदेह है

PATNA : प्रधानमंत्री के पद की अवमानना कर रहे हैं नरेन्द्र मोदी। पहली दफा इस देश में किसी प्रधानमंत्री ने अपनी जाति बताकर वोट हासिल करने की कोशिश की है। उनका आरोप है कि वे अतिपिछड़ा हैं इसलिए लालू और नीतीश उनको गाली दे रहे हैं। ये कहा एक्स राज्यसभा सदस्य शिवानंद तिवारी ने.उन्होंने कहा कि मुझे गंभीर संदेह है कि मोदी जी बिहार को जानते समझते भी हैं या नहीं। उनको पता होना चाहिए था कि कर्पूरी ठाकुर इस देश के आदरणीय और महत्वपूर्ण नेता थे। नीतीश और लालू दोनों उनके शिष्य रहे हैं। कर्पूरी जी अति पिछड़े समाज से ही आते थे। इसलिए मोदी जी के आरोप पर बिहार का अतिपिछड़ा समाज उनकी हंसी उड़ा रहा है।

कहा कि मोदी जी ने लम्बे समय तक गुजरात पर शासन किया है, पर वहां के अतिपिछड़ों का अलग से वे वर्गीकरण तक नहीं कर पाए। जबकि बिहार में नीतीश कुमार ने शासन में आते ही विरोधियों की गाली सुनकर भी पंचायत और नगर निकाय के पदों पर अतिपिछड़ों को आरक्षण देकर उनका राजनीतिक सशक्तिकरण कर दिया था। बिहार में अतिपिछड़ा आज एक स्वतंत्र मतदाता वर्ग के रूप मे उसी वजह से उभरा है। मोदी जी को भी इसीलिए अतिपिछड़ा आज एक ताकत के रूप में दिखाई दे रहा है और उसको अपनी ओर आकर्षित करने की लालच में वे ओछी बात कर रहे हैं। लेकिन यहां उनकी दाल गलने वाली नहीं है।