-कुम्हरार में 34 व पटना साहिब में हैं 16 कैंडिडेट मैदान में

PATNA CITY: पटना साहिब व कुम्हरार असेंबली एरिया में वोट वेडनेसडे को डाला जा रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा मुकम्मल व्यवस्था की गई है। पटना साहिब के क्ब् एवं कुम्हरार असेबली एरिया के भ्क् बूथों से वेबकास्टिंग की जा रही है। कई स्थानों पर चेकपोस्ट बनाया गया है। पटना साहिब के बूथ म्8, म्9, 70 सब-रजिस्ट्रार ऑफिस, क्9ख्, क्9फ् आरपीएम कॉलेज, क्99, ख्00 मारवाड़ी हाई स्कूल, ख्0क्, ख्0ख् नारायणी कन्या हाई स्कूल, ख्0फ्, ख्0ब्, ख्0भ् गुरु गोविंद सिंह ब्वॉयज मिडिल स्कूल, ख्08 व ख्09 गुरु गोविंद सिंह ग‌र्ल्स हाई सकूल के बूथ का लाइव वेबकास्टिंग किया जाएगा। इसी तरह से कुम्हरार असेंबली का बूथ नंबर क्, क्9, ख्ख्, ख्फ्, ख्7, ख्8 व ख्9 आदि बूथ शामिल है।

जांच को बना चेकपोस्ट

पटना साहिब असेंबली एरिया में थानावार चेकपोस्ट बनाया गया है। सुल्तानगंज थाना के शनिचरा मोड़, पत्थर की मस्जिद, सुमती पथ, थाना के सामने, अगमकुआं थाना के आरओबी पुरानी बाइपास, धनुकी मोड़ के नीचे, मसौढ़ी मोड़ व जीरो माइल, बहादुरपुर थाना के साई चौक, बकरी मंडी, कुम्हरार चौक, बहादुरपुर झोपड़पट्टी, संदलपुर व कुम्हरार में वाहन जांच को चेकपोस्ट बनाया गया है। इसी प्रकार आलमगंज थाना के ननमुहिया मोड़, पश्चिम दरवाजा मोड़, गोबर का चौराहा, बिस्कोमान गोलंबर, गायघाट पुलिस चौकी के पास, खाजेकलां थाना के पश्चिम रदवाजा, मोगलपुरा, नून का चौराहा, रानीपुर खिड़की, गोव‌र्द्धन का चौराहा, नौजरकटरा, मच्छरहट्टा के सामने, चौक थाना एरिया के गुरु गोविंद सिंह चौराहा, मुर्चा रोड, पूरब दरवाजा, चौकशिकारपुर नाला पर, मथनी तल, चमडोरिया मोड़ एवं लकी बिस्कुट मोड़, मालसलामी थाना के दीदारगंज थाना के पास, मालसलामी थाना गेट के पास, मथनीतल, दमराही घाट के पास चेक पोस्ट बना है। यहां पर वाहनों की जांच की जाएगी।

बिना अनुमति वाहन चलाने पर रोक

डीएम व एसएसपी द्वारा जारी ज्वाइंट ऑर्डर में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि असेंबली इलेक्शन में खड़े कैंडिडेट की परमिशन ग्रांट व्हीकिल, चुनाव कार्य में लगे व्हीकिल के अलावा परमिशन प्राप्त व्हीकिल ही रोड पर चलेंगी।

गंगा नदी में भी गश्ती

रोड के साथ गंगा में भी पेट्रोलिंग का अरेजमेंट किया गया है। दीदारगंज व खाजेकलां थाना की पुलिस को दियारा एरिया में नजर रखने की रिस्पौंसिबिलिटी मिली है। आलमगंज थाना को पथरी घाट से महावीर घाट तक, चौक थाना को किला घाट, कच्ची घाट, कंगन घाट, हीरानंद साह घाट, झाऊगंज घाट व केशवराय घाट तथा मालसलामी थाना को दमराही घाट पर निगरानी को कहा गया है।

बूथ पर पहुंचे कर्मी

क्8ब् पटना साहिब एवं क्8भ् कुम्हरार असेंबली एरिया के विभिन्न बूथों पर कल वोट डाला जाना है। इसे लेकर बूथवार डिप्यूट किए गए प्रेजाइडिंग ऑफिसर व तीन मतदान ऑफिसर एक साथ जुटे। उनके साथ पुलिस ऑफिसर व बल भी था। इन सबों ने मिलकर पहले पेमेंट लिया। इसके बाद मतदान सामग्री लिया। इसे मिलाने के बाद ही सब सामान को एक साथ करने के बाद मिले वाहन से बूथ के लिए प्रस्थान किए। यह सिलसिला शाम तक जारी रहा। राजकीय पोलिटेक्निक, गुलजारबाग में मतदान सामग्री का वितरण किया जा रहा था। यहां एसडीओ अनिल राय खुद मौजूद होकर लोगों की प्रॉब्लम सुन निदान करते रहे। वाहन कोषांग में शैलेंद्र कुमार सिंह बूथवार लोगों को जोड़कर वाहन अलॉट करते रहे। वाहन के डाइवरों को लॉगबुक के साथ पेट्रोल व डीजल के लिए कूपन भी दिया गया।

मंडी में दुकान खुली, कारोबार मंदा

यहां की थोक मंडियों में ट्यूजडे को कारोबार न के बराबर हुआ। पहले दशहरा और फिर मुहर्रम का दो दिन पहलाम के कारण ख्भ् अक्टूबर तक अशोक राजपथ पर ट्रेफिक बाधित होने से बाजार इफेक्टेड रहा।

पोलिंग के पूर्व सन्नाटे की स्थिति

वेडनेसडे को पोलिंग को लेकर मंगलवार को प्रमुख थोक मंडियों में कारोबार प्रभावित रहा। महाराजगंज की खाद्यान्न, मच्छश्रहट्टा की मनिहारी, प्लास्टिक, रोल्ड्स, फूड प्रोडक्ट्स, होजियरी, रामबाग की कपड़ा मंडी, झाऊगंज की हार्डवेयर मंडी, मंसूरगंज की खाद्यान्न मंडी के अलावा मारुफगंज की किराना, तिलहन, रूई, हुमाद आदि का कारोबार होता है। इन मंडियों में ट्यूजडे को मंडी खुली, मगर ग्राहकी नहीं होने के कारण बाजार में सन्नाटे की स्थिति कायम रही। नतीजतन शाम होते ही इन दुकान के शटर गिर गए।

रोड पर कम चला वाहन

अपराह्न से ही अशोक राजपथ, ओल्ड बाइपास व सुदर्शन पथ पर ऑटो कम चला। विभिन्न चौक-चौराहों पर लोग वाहन का इंतजार करते देखे गए। रोड पर दोपहर के बाद छोटे, मंझोल व बस के पोलिंग बूथ तक जाने के कारण ट्रेफिक जाम की स्थिति बनी रही।