-60 प्रतिशत हुआ मतदान

-महिलाओं की भूमिका रही सबसे आगे

-शांतिपूर्ण मतदान का बना रिकार्ड

-पिछले विस चुनाव से 4.5 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण ने चारो चरणों के रिकार्ड को तोड़ते हुये म्0 प्रतिशत मतदान दर्ज किया। जो पिछले विस चुनाव से ब्.भ् प्रतिशत अधिक रहा। सबसे ज्यादा मतदान सहरसा जिले में हुआ। यहां मतदान प्रतिशत म्7.ख्7 दर्ज किया गया। इसके साथ ही सहरसा जिले में महिला वोटरों की तादात भी उम्मीद से अधिक रही। सुबह से ही महिलाओं की लंबी लाइन देखी जा रही थी। दूसरे नंबर पर किशनगंज जिला रहा, जहां वोट प्रतिशत म्ब्.फ्9 रहा। तीसरे नंबर पर पूर्णिया रहा जहां वोट प्रतिशत म्ख्.9भ् रहा। अंतिम पांचवे चरण में मतदाताओं ने लोकतंत्र को मजबूती देने के लिए घरों से बाहर निकले और मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि, पिछले चार चरणों में भी मतदाताओं ने पिछले विधानसभा की तुलना में अधिक मतदान किया था।

कैसा रहा वोट प्रतिशत-

पहला चरण - भ्7.00

दूसरा चरण - भ्भ्.00

तीसरा चरण - भ्फ्.फ्ख्

चौथा चरण - भ्7.भ्9

पांचवा चरण - म्0.00

अंतिम चरण का वोट प्रतिशत-

जिला - प्रतिशत

मधुबनी - भ्भ्.87

सुपौल - भ्8.म्0

अररिया - म्ख्.00

किशनगंज - म्ब्.फ्9

पुर्णिया - म्ख्.9भ्

कटिहार - म्7.ख्7

मधेपुरा - भ्7.8ब्

सहरसा - भ्0.78

दरभंगा - भ्8.ख्7

बिना दंगा के पहली बार संपन्न हुआ चुनाव

पहली बार बिहार विधानसभा चुनाव बिना दंगे के संपन्न हुआ। किसी भी चरण में कोई घटना नहीं घटी। आयोग ने अपनी तैयारियों से इस चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से निपटा दिया। इस चुनाव को लेकर लगभग दो लाख से अधिक अ‌र्द्धसैनिक बल और बिहार पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था, साथ ही जल, थल और आसमान सभी जगहों से पूरे चुनाव के दौरान निगरानी की गई। मुख्य निवार्चन आयुक्त नसीम जैदी ने भी कहा था कि इस चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जो भी जरूरत होगी आयोग उसे पूरा करेगा और इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये जाएंगे।