- मोदी ने इस्लामपुर में सभा कर लालू-नीतीश पर निकाली भड़ास

PATNA : भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रविवार को बिहारशरीफ शहर में रोड शो किया। रोड शो के दौरान दर्जनों वाहनो के बीच में वे एक वाहन में सवार होकर शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरते हुए लोगों का अभिवादन कर रहे थे। सुमो की एक झलक पाने के लिए शहर के चौक-चौराहों पर लोग खड़े होकर उनका अभिवादन कर रहे थे। सुमो के साथ भाजपा प्रत्याशी डा। सुनील कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष ई। रविशंकर प्रसाद सिंह के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे। इससे पहले सुशील मोदी ने इसलामपुर के सुभाच् उच्च विद्यालय के प्रांगण में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लालू जी की यादवों पर पकड़ समाप्त हो गई है अन्यथा पटना से लोकसभा का चुनाव रामकृपाल जी नही जीतते। हमारी पार्टी में चार-चार यादव सांसद हैं जबकि लालू जी की पार्टी में मात्र एक। इससे साफ पता चलता है कि यादव वोट पर लालू का अधिकार नही रहा। लालू ने सिर्फ परिवार का ही विकास किया। मोदी ने कहा कि लोकसभा में मात्र दो सीट आने पर नीतीश जी अपने चेहरे को छुपाने के लिये जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बना दिया। उन्हें लगा कि मांझी को वे जेब में रखेगें, लेकिन जब वे चौका और छक्का मारने लगे और चार माह में जितना कार्य कर दिया, वो नीतीश जी को नागवार लगा। उन्हें लगा कि जीतन मांझी उनसे आगे निकल जाएंगे। इसी भय से वे एक साजिश के तहत उन्हें सत्ता से हटा दिया। उन्होनें कहा कि भाजपा ने नीतीश को रेलमंत्री, कृषि मंत्री एवं मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर नीतीश जी ने पीठ पर छूरा घोंप दिया। सभा को पूर्व सांसद दारा सिंह चौहान, मुख्य पार्षद रामप्रीत सिंह, पूर्व जिप सदस्य निवास शर्मा ने भी संबोधित किया।