PATNA : भाजपा नेताओं पर सांप्रदायिक और भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाते हुए भाकपा माले ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही भाजपा नेताओं पर चुनाव आयोग से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपाध्यक्ष अमित शाह के साथ साथ अन्य नेता भी लगातार सांप्रदायिकता फैलाने वाले बयान दिए जा रहे हैं। साथ ही सांप्रदयिक ध्रुवीकरण के लिए अखबारों में भी विज्ञापन दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा बिहार में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की कोशिश में लगी हुई है। कुणाल ने कहा कि भाजपा समर्थित सामंती ताकत गरीबों को उनके मतदान से वंचित किया जा रहा है। कुणाल ने कहा कि ऐसे नेताओं पर सख्त कार्रवाई हो औश्र कमजोर मतदाताओं के मतदान के अधिकार की गारंटी दी जाय।