-किशनगंज कृषि महाविद्यालय के लिए 84 पद सृजित करने की मिली अनुमति

-रोहतास में खुलेगा इंजीनियरिंग कॉलेज, भवन निर्माण के लिए 108 करोड़ दिए

-उत्पाद प्रणाली में सुधार को समेकित प्रबंधन प्रणाली, कार्यान्वयन दल बनेगा

PATNA : इस बार के कैबिनेट में सरकार ने टोला सेवकों पर अपनी दरियादिली दिखाई है। कैबिनेट ने फैसला लिया है कि महादलित, अल्पसंख्यक व अति पिछड़ा के लिए चलाई जा रही अक्षर आंचल योजना में कार्यरत टोला सेवकों को पांच के बजाए अब आठ हजार रुपए का मानदेय मिलेगा। साथ ही टोला सेवक साठ साल की आयु तक पद पर रह सकेंगे। इतना ही नहीं यदि कार्य के दौरान उनकी मौत हो जाती है तो वैसी स्थिति में उनके परिजनों को चार लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान भी मिलेगा। बीस हजार टोला सेवक उत्थान केन्द्र में कार्यरत हैं। दस हजार तालीमी मरकज केन्द्र में शिक्षा स्वयं सेवी के पद पर कार्यरत हैं। किशनगंज कृषि महाविद्यालय के लिए 8ब् पद सृजन को भी सहमति दी गई है। जबकि रोहतास में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने तथा इसके भवन के लिए क्08 करोड़ रुपए स्वीकृत करने के प्रस्तावों पर भी मंत्रिमंडल ने सहमति प्रदान कर दी है।

ब्ख् करोड़ रुपए होंगे खर्च

निबंधन-उत्पाद एवं मद्य निषेद्य डिपार्टमटें की कार्य प्रणाली में सुधार के लिए इस डिपार्टमेंट को पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत करने का फैसला किया है। इसके लिए समेकित उत्पाद प्रबंधन प्रणाली योजना तथा योजना के कार्यान्वयन के लिए दल गठित करने की अनुमति दी है। योजना पर ब्ख् करोड़ रुपये खर्च होंगे। आजादी की लड़ाई में डुमरांव में शहीद हुए रामदास सोनार, कपिल मुनि, रामदास लोहार तथा शहीद गोपाल जी की स्मृति में प्रत्येक वर्ष राजकीय समारोह आयोजित करने का फैसला भी कैबिनेट ने लिया। हर साल यह आयोजन क्म् अगस्त को किया जाएगा।