सर्वसम्मति से पारित

तीन साल से जदयू का नेतृत्व संभाल रहे शरद यादव के इस्तीफा देने के बाद बैठक में मौजूद सदस्यों की आंखों में आंसू आ गए। पूरा माहौल गमगीन हो गया। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी तो फूट-फूटकर रोने लगे। अब अध्यक्ष पद का पदभार कौन संभालेगा इसपर मुहर लगनी बाकी थी। शरद यादव ने नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि नए अध्यक्ष के चयन के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी का फैसला काफी नहीं है, इसपर राष्ट्रीय परिषद का अनुमोदन भी आवश्यक है, इसलिए 23 अप्रैल को राष्ट्रीय परिषद की बैठक पटना में होगी।

नेताओं ने स्वागत किया

नए अध्यक्ष के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चयन का बिहार जदयू के नेताओं ने स्वागत किया है। इस बीच जदयू के साथ अजीत सिंह की रालोद और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी नीत झारखंड विकास मोर्चा के विलय की भी चर्चा है। गौरतलब है कि वर्तमान अध्यक्ष शरद यादव ने इस पद के लिए चौथी बार अपना नाम आगे नहीं करने का निर्णय किया। शरद यादव इस पद पर पिछले 10 सालों से हैं। पार्टी अध्यक्ष के रूप में शरद यादव ने तीन लगातार कार्यकाल पूरे किए हैं। यादव, बिहार के मुख्यमंत्री के साथ पार्टी के संस्थापकों में शामिल हैं और वे इस पद पर2006 से हैं।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk