-ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट फॉर बिहार कप का रंगारंग शुभारंभ

- टूर्नामेंट का सेमीफाइनल तीन और चार अप्रैल को खेला जाएगा

PATNA: रविवार को पांचवें ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट फॉर बिहार कप का आयोजन कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्रा स्पो‌र्ट्स कॉम्पलेक्स में किया गया। इसमें कुल आठ टीमें खेल रही हैं। इसमें बिहार की स्टार टीम बिहार रेजिमेंटल सेंटर, दानापुर भी शामिल है। बिहार कप के पूर्व विजेता जम्मू एवं कश्मीर बैंक भी पार्टिसिपेट कर रहा है। टूर्नामेंट के सचिव अशोक कुमार तलापात्र ने बताया कि पाटलिपुत्र आर्ट कल्चर एंड स्पो‌र्ट्स फाउंडेशन के द्वारा इसका आयोजन किया गया है। इसका शुभारंभ बिहार के वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दकी ने किया। उन्होंने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया तथा खेल भावना को और बेहतर सद्भाव से खेलने की अपील की। कहा कि ऐसे आयोजनों से खेल और खिलाडि़यों को निखरने का मौका मिलता है। यह टूर्नामेंट बीते चार साल से आयोजित हो रहा है।

दो ग्रुप में खेला जाएगा टूर्नामेंट

बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के सेक्रेटरी इम्तियाज हुसैन ने कहा कि इस आयोजन को मिलाकर बिहार में इस साल अब तक क्क् टूर्नामेंट खेला गया है। आठ टीमों को दो ग्रुप में विभाजित किया गया है। सेमीफाइनल तीन और चार अप्रैल जबकि फाइनल मैच भ् अप्रैल को खेला जाएगा। विजेता को पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपए एवं उपविजेता को भ्0 हजार रुपए प्रदान किया जाएगा। चीफ गेस्ट कला संस्कृति, युवा एवं खेल विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम थे। साथ में पूर्व मंत्री श्याम रजक, पटना फुटबॉल एसोसिएशन के सेक्रेटरी ज्वाला प्रसाद सिन्हा व अन्य उपस्थित थे।

बाक्स में

आठ टीमें जो पार्टिसिपेट कर रही हैं

- ओएनजीसी, मुम्बई

- माहिलपुर फुटबाल क्लब, पंजाब

- बिहार रेजीमेंटल सेंटर, दानापुर

- जूनियर आर्मी, शिलांग

- आर्यन क्लब

- टीएफसी , दुर्गापुर

- जम्मू एंड कश्मीर बैंक, जम्मू एवं कश्मीर

- कर्शियांग फुटबॉल क्लब, दार्जिलिंग