- लालू पर जमकर बरसे कहा पहले तो पशुओं का चारा खा गये

PATNA : केन्द्रीय मंत्री व लोपजा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने सरमेरा प्रखंड के मैदान में संडे चुनाव प्रचार को संबोधित करते हुए कहा कि लालू नीतीश समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं। अंग्रेजों की नीति पर काम कर रहे हैं। वे लोपजा प्रत्याशी छोटे लाल राय के पक्ष में प्रचार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लालू पहले तो पशुओं का चारा खा गये और अब एक बार और जनता को गुमराह करने की कोशिश में लगे हैं। श्री पासवान ने कहा कि पहले नीतीश ने ही लालू के राज को जंगलराज की उपाधि दी थी अब वे ही उनके साथ इसे खुशहाल बनाने और विकास करने की बात कर रहे हैं। ये लोग समाज को खंडित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का यह हाल है कि छात्र-छात्राओं को साइकिल व पोशाक राशि देने के नाम पर लूटा जा रहा है। इतनी राशि से प्रत्येक जिले में एक कंपनी खुल सकती थी। शराब की दुकानें खुलवा दी। रामविलास ने लोगों से आह्वान किया कि बिहार को विनाश से बचाना चाहते हैं तो नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करें। नीतीश ने सूबे में स्कूल न खुलवाकर गांव-गांव जगह-जगह शराब की दुकान खुलवा दी। बच्चों के हाथ में पुस्तक की जगह शराब की बोतल थमा दी। उन्होंने कहा कि बिहार में सत्य व असत्य के बीच लड़ाई है। लोगों को एनडीए से विकास की उम्मीद है। महागठबंधन में शामिल दलों के कई साल शासन काल से सारे विकास कार्य ठप हो गए। एनडीए के हटते ही सूबे का विकास रूक गया है। इस मौके पर पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने कहा की यदि बिहार में एनडीए की सरकार बनी तो विकास की गंगा बहेगी। सभा को लोजपा प्रत्याशी छोटे लाल राय समेत कई कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।