PATNA : एनडीए के पास विकास का कोई एजेंडा तो है नहीं, चुनाव सिर पर देख वह जुमले बांटने में लगी हुई है। लोगों से मांग है कि जैसे पहले और दूसरे चरण में उन्होंने विवेक से काम लिया और भाजपा के झांसे में नहीं आए, वैसे ही आगे भी न आयें। ये कहा सीएम नीतीश कुमार ने। वे पटना जिले के बिक्रम विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। नीतीश कुमार ने लोगों को याद दिलाया कि भाजपा द्वारा लोक सभा चुनाव से पहले किए गए वादों में से एक भी आज तक पूरा नहीं हुआ है। न तो काला धन वापस आया, न ही जनता को क्भ् लाख रुपये मिले। किसानों को जो वादा किया था उसकी कहीं चर्चा भी नहीं हो रही । आटे-दाल के भाव आसमान छू रहे हैं सो अलग। साथ ही यह भी कहा कि गुजरात में पंचायत चुनाव नहीं हो पाया है और बोलते हैं कि बिहार में जंगल राज है। बिहार में कानून का राज था और रहेगा। दिल्ली में जो घटना घटी, उसकी जिम्मेदार भाजपा, यहां जंगल राज के नाम से लोगों को बेवजह डरा रही है। कहा कि जो कभी हमारे ऊपर ऊंगली उठाते हैं तो कभी हमें शैतान बुलाते हैं, उनसे हमें यही कहना है कि हम अहंकारी नहीं, स्वाभिमानी हैं, बिहारी हैं। यह चुनाव बिहार के स्वाभिमान का सवाल है, इज्जत का सवाल है। अच्छे दिन अपने पास रखिये, हमें अपने पुराने दिन वापस कर दीजिये। यह लोगों को तय करना है कि वे एक बिहारी को चुनेंगे या बाहरी को।