- चुनाव के दौरान जिला भर के हॉस्पिटलों को किया गया अलर्ट

- पारामिलेट्री और वोटर के लिए एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था

PATNA : चुनाव से पहले हर प्रकार की चिकित्सा व्यवस्था चाक-चौबंद होगी। इसके लिए पूरी तैयारी है। इस बारे में पटना के सिविल सर्जन डॉ गिरेंद्र शेखर सिंह ने बताया कि जिले के सभी ख्भ् पीएचसी, सात सब डिवीलनल हॉस्पिटल और एक रेफरल हॉस्पिटल को अलर्ट किया गया है। यहां दवा, चिकित्या कर्मचारियों व अन्य जरूरी चीजों की व्यवस्था कर ली गई है। दवाओं की कमी भी नहीं है। जिला के सभी मॉडल बूथों पर एएनएम की तैनाती की गई है। जानकारी हो कि इस बार विधान सभा चुनाव में पहली बार एयर एम्बुलेंस की सुविधा की गई है। अगर चुनाव के दौरान अगर ऐसी स्थिति हो कि संबंधित व्यक्ति का पटना में ईलाज न हो सके तो दूसरे जगह भेजने के लिए एयर एम्बुलेंस मददगार होगा।

हाई अलर्ट पर पीएमसीएच

चुनाव के दिन हाई अलर्ट पर पीएमसीएच को रखा गया है। इस बारे में सुपरीटेंडेंट डॉ लखींद्र प्रसाद ने बताया कि डिप्टी सुपरीटेंडेंट, इमरजेंसी इनचार्ज और वरीय डॉक्टर- सभी दिनभर उपस्थित रहेंगे। सभी जीवन रक्षक दवाएं, पारा मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर आदि उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि चुनाव के दौरान अगर किसी प्रकार की जरूरत हुई तो डॉक्टरों, दवाओं और अन्य साधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी.जानकारी के मुताबिक इस बारे में पहले ही डॉक्टरों का रोस्टर तैयार कर ड्यूटी की स्थिति स्पष्ट कर दी गई है।