ऐसा कहना था लोगों का

इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जदयू और राजद से गठबंधन करके कुल 41 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। इनमें से उसे 27 सीटों पर जीत मिल गई। वो समय याद दिला दें जब महागठबंधन में कांग्रेस को समझौते के तहत चुनाव लड़ने के लिए 41 सीटें मिली थी, उस वक्त लोगों को लग रहा था कि बिहार में जनाधार को खो चुकी पार्टी को जद (यू), राजद ने कुछ ज्यादा ही सीट दे दी है।

कांग्रेस के 27 विधायकों को चुना

इतना ही नहीं चुनाव प्रचार के दौरान खुद पीएम नरेंद्र मोदी तक ने ये कह दिया था कि महागठबंधन ने 41 सीट उनको मतदान से पहले ही दे दी हैं। बता दें कि कांग्रेस के 27 विधायकों को चुना गया है। इनमें से नरकटियागंज, बेतिया, रीगा, बेनीपट्टी, भागलपुर, कहलगांव, औरंगाबाद,  बक्सर, बरबीघा, विक्रम, तरारी, भोरे, मांझी, रोसड़ा, बछवाड़ा, बेगूसराय, कुटुम्बा (सु), वजीरगंज, गोविंदपुर, सिकंदरा, बहादुरगंज, त्रिवेणीगंज, अमौर, कसबा, कदवा, मनिहारी और कोढ़ा क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं।

20 जिलों में हुई कांग्रेस की मौजूदगी

सिर्फ यही नहीं इसके साथ अब कांग्रेस की राज्य के कुल 38 जिलों में से 20 जिलों में मौजूदगी हो गई है। इनमें पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, भागलपुर, औरंगाबाद, बक्सर , शेखपुरा, पटना, भोजपुर, गोपालगंज, सारण, समस्तीपुर, बेगूसराय , गया, नवादा, जमुई, किशनगंज, सुपौल, पूर्णियां और कटिहार सरीखे जिले शामिल हैं।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk