-छह जिलों के 32 असेम्बली के लिए 456 कैडिंडेट के भाग्य का होगा फैसला

- लगभग 23 इलाके हैं नक्सल प्रभावित है

PATNA (14 Oct): सेकेण्ड फेज के इलेक्शन के लिए भोंपू का शोर थम गया। वोटिंग क्म् अक्टूबर को होनी है। दूसरे फेज के इस मतदान में छह जिलों के फ्ख् असेम्बली इलाकों में मतदान होना है। इलेक्शन कमिशन की ओर से भी सारे तैयारी पूरी कर ली गई है साथ ही पार्टियों ने भी शाम तक जमकर प्रचार किया। हालांकि उम्मीदवारों का जनसंपर्क अभियान देर रात तक चलता रहा। महागठबंधन और एनडीए के अलाव तीसरा मोर्चा और कई निर्दलीय उम्मीदवार अपनी अपनी जीत के दावे ठोक रहे हैं। महागठबंधन की ओर से जहां लालू प्रसाद और नीतीश कुमार स्टार कैपेनर बनकर उन इलाकों में जमकर प्रचार कर रहे थे वहीं एनडीए की ओर से खुद पीएम नरेन्द्र मोदी ने कई सभाएं की। इसके अलावा केन्द्र कई मंत्रियों ने तो मोर्चा संभाला ही साथ ही बीजेपी के प्रेसिडेंट अमित शाह तो बिहार में ही डेरा डाल चुके हैं।

ख्फ् इलाके है नक्सल प्रभावित

दूसरे चरण में ब्भ्म् कैडिडेंट अपने भाग्य को आजमा रहे हैं। दूसरे फेज की सबसे बड़ी चुनौती सुरक्षा व्यवस्था की है। दरअसल सभी छह जिले नक्सल प्रभावित है और इसमें ख्फ् ऐसे इलाके हैं जो नक्सल प्रभावित है। इसमें साढे छह सौ करीब सीआरपीएफ सहित कई कंपनियां लगाई गई है। जो सुरक्षित मतदान को सुनिश्चित करेगें।