लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा
कांग्रेस करती है समाज को जोडऩे का काम
PATNA : काको प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को आयोजित सभा को संबोधित करते हुए लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जुमलेवाजी कर रहे हैं. जबकि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी विकास की बात करती हैं. कांग्रेस ने समाज के सभी वर्ग के लोगों को जोडऩे का काम किया है, जबकि भाजपा ने तोडऩे का. नमो झूठ का प्रचार कर समाज में भ्रम फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन को मजबूत करें ताकि साम्प्रदायिक शक्तियों को परास्त किया जा सके. उन्होंने कहा कि मजबूत बिहार बनायें. मीरा कुमार जदयू प्रत्याशी कृष्णनंदन वर्मा के समर्थन में सभा को संबोधित कर रही थीं. पूर्व केन्द्रीय मंत्री व कांग्रेस के प्रवक्ता शकील अहमद ने कहा कि भाजपा देश को बांटना चाहती है. इससे लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश के लिए कुर्बानी दी है. इसने देश को बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय नरेन्द्र मोदी ने बेरोजगार युवकों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन उसे पूरा नहीं कर सके. उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की ताकि पुन: इस प्रदेश में नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकसित सरकार स्थापित हो सके. कांग्रेस नेता रामचंद्र साव सोनी की अध्यक्षता तथा अनुपम कुमार द्वारा संचालित सभा को विधान  पार्षद दिलीप चौधरी,जय प्रकाश नारायण चंद्रवंशी,अजय सिंह टुन्नू,प्रो गगन भूषण  प्रसाद आदि लोगों ने भी संबोधित किया.  कांग्रेस नेता हरिनारायण द्विवेदी, कामरान हुसैन, सुरेन्द्र प्रसाद शर्मा, उपेन्द्र कुशवाहा, चंद्रिका मंडल, गौरी शंकर यादव, राजद नेता उमेश कुमार यादवेेंदू प्रसाद तथा अशोक यादव भी मौजूद थे.

- लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा

- कांग्रेस करती है समाज को जोडऩे का काम

PATNA : काको प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को आयोजित सभा को संबोधित करते हुए लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जुमलेवाजी कर रहे हैं. जबकि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी विकास की बात करती हैं. कांग्रेस ने समाज के सभी वर्ग के लोगों को जोडऩे का काम किया है, जबकि भाजपा ने तोडऩे का. नमो झूठ का प्रचार कर समाज में भ्रम फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन को मजबूत करें ताकि साम्प्रदायिक शक्तियों को परास्त किया जा सके. उन्होंने कहा कि मजबूत बिहार बनायें. मीरा कुमार जदयू प्रत्याशी कृष्णनंदन वर्मा के समर्थन में सभा को संबोधित कर रही थीं. पूर्व केन्द्रीय मंत्री व कांग्रेस के प्रवक्ता शकील अहमद ने कहा कि भाजपा देश को बांटना चाहती है. इससे लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश के लिए कुर्बानी दी है. इसने देश को बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय नरेन्द्र मोदी ने बेरोजगार युवकों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन उसे पूरा नहीं कर सके. उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की ताकि पुन: इस प्रदेश में नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकसित सरकार स्थापित हो सके. कांग्रेस नेता रामचंद्र साव सोनी की अध्यक्षता तथा अनुपम कुमार द्वारा संचालित सभा को विधान  पार्षद दिलीप चौधरी,जय प्रकाश नारायण चंद्रवंशी,अजय सिंह टुन्नू,प्रो गगन भूषण  प्रसाद आदि लोगों ने भी संबोधित किया.  कांग्रेस नेता हरिनारायण द्विवेदी, कामरान हुसैन, सुरेन्द्र प्रसाद शर्मा, उपेन्द्र कुशवाहा, चंद्रिका मंडल, गौरी शंकर यादव, राजद नेता उमेश कुमार यादवेेंदू प्रसाद तथा अशोक यादव भी मौजूद थे.