बख्तियारपुर में नीतीश को स्थानीय लोगों का विरोध का सामना भी करना पड़ा। लेकिन वे किसी से बिना बात किए ही वहां से निकल गए। आरजेडी सुप्रीमो लालूप्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने वेटनरी कॉलेज के मतदान केंद्र 150 पर सुबह साढ़े नौ बजे वोट दिया। यहां मशीन में तïकनीकी खराबी के कारण वोटिंग देश से शुरू हुई। लालू के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी तथा बेटी मीसा भारती भी थीं। वोट देने के बाद प्रेस से बात करते हुए एकबार फिर आरजेडी सुप्रीमो ने प्रधानमंत्री को घेरते हुए जमकर निशाना साधा। उन्होंने बेटी को 'सेटÓ करने के बयान पर नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया। इनके अलावा एक्स डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने परिवार के संग राजेंद्र नगर रोड नंबर पांच स्थित मतदान केंद्र 46 पर वोट डाला। केंद्रीय पेयजल व स्वच्छता राज्यमंत्री रामकृपाल यादव बुलेट से मतदान केंद्र संख्या 128 जमालरोड पहुंचे वोट डालने। खाद्य आपूर्ति मंत्री श्याम रजक, देवी दयाल उच्च विद्यालय स्थित मतदान केंद्र 141 पर मतदान किया।