-25 सालों से हो रही जात पात की की राजनीति, विकास के लिए वोट करें

-एकजुट होकर भाजपा को मजबूत करने का किया अह्वान

PATNA : झारखण्ड के सीएम रघुवर दास ने भी एनडीए के पक्ष में चुनाव प्रचार की कमान संडे को संभाल रखी थी। उन्होंने बिहारशरीफ में सभा को संबोधित करते हुए लालू और नीतीश पर निशाना साधा। रघुवर दास ने कहा कि पिछले ख्भ् सालों से बिहार में जात पात की राजनीति हो रही है जिसके कारण विकास बाधित हो गया। साथ ही आजादी के म्7 सालों के बाद भी बिहार की दशा और दिशा में कोई बदलाव नहीं हुआ। बिहार की आर्थिक विकास दर क्ब् परसेंट पहुंच गया।

लालू से हाथ मिलाया तो विकास दर घटा सीएम झारखण्ड रघुवर दास ने कहा कि जंगलराज के मुखिया लालू प्रसाद से हाथ जब नीतीश कुमार ने मिलाया तो विकास दर ही नीचे गिर गया। सत्ता के लोभी नेता अपने सुख के कारण जात पात के नाम पर ख्भ् सालों से बरगला रहे हैं। उनका इशारा लालू प्रसाद की ओर था। वे संडे को स्थानीय श्रम कल्याण केन्द्र में भाजपा प्रत्याशी डा। सुनील के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे। श्री दास ने कहा कि पिछले दस माह में झारखंड को हमने विकसित राज्यों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया। कभी विकास के मामले में पूरे देश में झारखंड फ्0 पायदान पर था लेकिन आज यह राज्य तीसरे नम्बर पर आ गया है। यह तब ही संभव हो पाया जब प्रदेश में भाजपा और केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार बन पाई। उन्होंने कहा कि जब दस माह में छोटा भाई इतना विकास कर सकता है तो फिर बड़ा भाई क्यों नहीं। नरेन्द्र मोदी विकास चाहते हैं रघुवर दास ने कहा कि दो चरण के हुए मतदान में जिस तरह से बुर्जुगों, युवाओं और महिलाओं ने पूरे जोश के साथ वोट दिया उससे पता चल रहा है कि प्रदेश में परिवर्तन की हवा चल रही है। पीएम नरेन्द्र भाई मोदी पूरे देश का विकास चाहते हैं। वे गरीबों के उत्थान के लिए काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में ख्भ् वर्ष कांग्रेस, क्भ् वर्ष राजद व 9 वर्ष जद यू को दिया एक बार भाजपा की सरकार बना कर देखे बिहार में विकास की नई इबादत लिख दी जाएगी। उनके साथ केन्द्रीय सूचना एवं प्रौद्यौगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद सिन्हा भी उपस्थित थे।