तीन चरणों में होगी सुरक्षा प्रणाली

मतगणना सेंटर में प्रवेश के लिए आयोग द्वारा निर्गत पास के द्वारा ही अंदर जाया जा सकता है। प्रत्येक पास के लिए दायरा निर्धारित किया गया है। वहीं इस दौरान तीन चरणों की सुरक्षा प्रणाली पहली बार बनायी गई है, जिसमे अंतिम सुरक्षा की घेराबंदी सेंट्रल आर्मड फोर्स के हवाले किया गया है। इसके  बाद इस घेराबंदी को बिना उचित आई डी कार्ड के पार करना असंभव होगा।

सीआइएसएफ व अद्र्धसैनिक बलों के हवाले सेंटर

सभी जिलों के मतगणना केंद्र को सीआइएसएफ के हवाले कर दिया गया है। साथ ही जो संवेदनशील इलाके हैं वहां पर अद्र्धसैनिक बलों की टुकडिय़ां लगाई गई हंै, ताकि मतदान के दौरान किसी तरह की कोई घटना ना घट सके। इसके साथ ही हर काउंटिंग सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, ताकि हर गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। वहीं भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 243 ऑब्जर्वर लगाये गये हैं जो हर एक विस की मतगणना की रिपोर्ट करते रहेंगे।

दोपहर एक बजे तक साफ हो जायेगी स्थिति

आज दोपहर एक-दो बजे तक चुनाव का रूझान लगभग साफ हो जाने की उम्मीद है। इलेक्ट्रॉनिक काउंटिंग होने की वजह से मिनटों में कई राउंड समाप्त हो जाने की उम्मीद है, जिससे समय से पहले ही किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है यह साफ हो जायेगा। आयोग ने भी दोपहर तक रूझान साफ होने की उम्मीद जाहिर की है।

विजय जुलूस पर निगरानी

चुनावी परिणाम आने के बाद विजय जुलूस पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। सार्वजनिक स्थल पर पटाखें फोडऩे पर तो पाबंदी रहेगी, साथ ही जुलूस में हथियार लाने पर भी मनाही रहेगी।