-बीएसएनएल की ओर से 14वीं ऑल इंडिया बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2014 पटना में

PATNA: क्ब्वें ऑल इंडिया बीएसएनएल बास्केटबॉल कंपीटिशन पांच और छह दिसंबर को पटना जीपीओ के नजदीक टीआरसी क्लब में ऑर्गेनाइज किया जा रहा है। इसमें बिहार सहित सात टीमें पार्टिसिपेट कर रही हैं। इसका इसका एनॉगरेशन बिहार के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अभय शेखर प्रसाद करेंगे। शुक्रवार को बिहार वर्सेज हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु वर्सेज ओडीसा, और वेस्ट बंगाल वर्सेज छत्तीसगढ़ का मैच खेला जाएगा। बीएसएनएल, नई दिल्ली के चीफ विजिलेंस आफिसर विजय कुमार सिंह चीफ गेस्ट होंगे। मैच पांच दिसंबर को क्क्.फ्0 बजे से शुरू होगा। मालूम हो कि यह मैच पहले छत्तीसगढ़ सर्किल द्वारा ऑर्गनाइज किया गया था। इस बार पटना सर्किल होस्ट करने के लिए तैयार है।

क्00 प्लेयर्स होंगे शामिल

ये है बिहार की बास्केटबॉल टीम टीम का चुनाव स्टेट के विभिन्न डिस्ट्रिक के टेलीकॉम सेंटरों से किया गया है। इसमें प्लेयर्स, मैनेजर और ट्रेनर आदि को मिलाकर करीब क्00 मेंबर पार्टिसिपेट कर रहें हैं। बिहार सर्किल की टीम के कैप्टन विनय कुमार को बनाया गया है। बिहार टीम में ये सभी शामिल हैं- मैनेजर पुरूषोत्तम हर्ष, कोच महेश सिंह, प्लेयर्स - महेश सिंह, विनय कुमार, सुनील बोयाल, रेमंड ओस्टा, कमलेश कुमार, बसंत कुमार सिंह, धर्मनाथ कुमार, संजीव कुमार, बृजेश कुमार, जनार्दन कुमार सिंह व अन्य।