महिला थाने में करें शिकायत
बिहार के पुलिस महानिदेशक (कमजोर वर्ग) अरविंद पांडेय ने बताया कि मिस्ड कॉल के जरिये महिलाओं को परेशान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. अगर किसी खास नंबर से किसी महिला को बार-बार फोन आता है, तो महिला इसकी शिकायत महिला थाने में कर सकती है. उन्होंने राज्य के सभी महिला थाना प्रभारियों से ऐसी शिकायतों को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया है.

तुरंत होगी कार्रवाई
अरविंद पांडेय का कहना है कि ऐसी घटनायें छेड़खानी मानी जायेगी और कानूनी प्रावधानों के तहत पुलिस कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि मिस्ड कॉल करने वाले टेलिफोन नंबर की पहचान कर उसका कॉल डिटेल रिकार्ड निकाला जायेगा और अगर आरोप साबित होता है, तो उस नंबर को इस्तेमाल करने वाले पर महिला थाना में मामला दर्ज कराया जायेगा.

कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश
कमजोर वर्ग (महिला कोषांग) की पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि इसे लेकर राज्य के सभी महिला कॉलेजों में महिला सशक्तीकरण के लिये प्रस्तुति देने और कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश महिला थाना प्रभारियों को दिया गया है. उन्होंने बताया कि पटना में महिला थाना प्रभारियों की मंगलवार को एक कार्यशाला आयोजित की गई थी, जिसमें मोबाइल फोन से महिला और लड़कियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ की रोकथाम पर चर्चा की गई थी.     

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk