मुजफ्फरपुर, बिहार (एएनआई)। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने शुक्रवार को बताया कि मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से 57 बच्चों की मौत हो गई है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'सभी बच्चों में से 47 की मौत श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH) में और 10 अन्य बच्चों की मौत प्राइवेट केजरीवाल अस्पताल में हुई है। इतनी सारी मौतें इंसेफेलाइटिस से पिछले 20-22 दिनों में ही हुई है।' पांडे ने कहा कि वह इस मामले में अपनी नजर रखें हैं और राज्य में स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस पर एक बैठक की है और लोगों को एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AESES) को लेकर जागरूक करने का निर्णय लिया है।

पब जी के लिए बच्चे पागल, पैरेंट्स ने की 15 हजार तक की पेमेंट

इस मामले की निगरानी के लिए बनाई गई है टीम

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि एक प्रोफेसर, तीन एसोसिएट प्रोफेसर, चार असिस्टेंट प्रोफेसर, नौ सीनियर रेजिडेंट और 15 जूनियर रेजिडेंट की एक टीम इस मामले को देखने के साथ पीड़ित बच्चों की देखभाल कर रही है। वह दोनों अस्पतालों में इलाज के लिए अधिक बिस्तर उपलब्ध करा रहे हैं। बता दें कि इंसेफेलाइटिस एक तरह का वायरल इन्फेक्शन है, जिसमें हल्के या तेज बुखार, ऐंठन और सिरदर्द जैसे लक्षण देखें जाते हैं। हालांकि, इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कोई भी बयान सामने नहीं आया है।

National News inextlive from India News Desk