PATNA: बिहार में स्वास्थ्य केंद्रों में दवा नहीं है। विद्यालयों में शिक्षक का अभाव है, अपराध और भ्रष्टाचार में बिहार नंबर वन बन गया है। ये कहा केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने।

कहा कि एनडीए की सरकार बनी तो बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ दिया जाएगा। क्0 हजार से 90 लाख तक का ऋण सस्ते दर पर दिया जाएगा।

दरभंगा और कटिहार में गृहमंत्री ने कहा, पाकिस्तान पड़ोसी देश है, किंतु वह पड़ोसी देश का धर्म नहीं निभा रहा है। अगर वह अपनी हरकत से बाज नहीं आता तो उसके साथ जवाबी कार्रवाई में गोलियां गिनकर नहीं, बिना गिने चलाई जानी चाहिए।

कहा कि आप लोगों ने फ्0 वर्षों तक कांग्रेस, क्भ् वर्षों तक राजद व दस वर्षों तक जदयू की सरकार देखी। अब भाजपा बिहार का विकास चाहती है। जिन प्रदेशों में भाजपा की सरकार है, उनको बीमारू राज्य से बाहर निकालकर विकसित बना दिया है। चाहे वह मध्यप्रदेश हो या छतीसगढ़।

उन्होने कहा कि सरकार बनने के छह माह के अंदर सूबे के तमाम अपराधी सलाखों के पीछे होंगे। बिहार में अपराध रोकने में पुलिस की कमी होगी तो केंद्र से अतिरिक्त बल को भेजकर कानून-व्यवस्था कायम किया जाएगा।