-साढ़े छह हजार से अधिक वोटरों ने प्रत्याशियों को नकारा

PATNA : सारण की जनता ने विधानसभा चुनाव में इस बार जमकर नोटा का प्रयोग किया। परसा, सोनपुर, गड़खा, एकमा और अमनौर विधानसभा क्षेत्र में नोटा तीसरे नंबर पर रहा। यानि जीते हुए व निकटतम प्रत्याशी के बाद नोटा पर सबसे अधिक मत पड़े।

नोटा का प्रयोग कर जनता ने विरोध जताया है। बता दें, बनियापुर में म्म्ख्8 वोटरों ने नोटा का प्रयोग कर चौथे स्थान पर रहे। इसी तरह परसा, सोनपुर, गड़खा, एकमा व अमनौर में दो प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के बाद लोगाें ने सभी अन्य प्रत्याशियों को नकारते हुए उनसे अधिक नोटा पर वोट किया है। मांझी विधानसभा क्षेत्र में नोटा का असर सबसे कम देखने को मिला। यहां के वोटर प्रत्याशियों की कार्य क्षमता को भली-भांति जानते थे। यही कारण है कि यहां मात्र फ्ब्फ्क् वोटरों ने नोटा का प्रयोग किया।

विधानसभावार नोटा का प्रयोग करने वाले वोटर

बनियापुर------म्म्ख्8

परसा------म्0ख्8

अमनौर------भ्ब्ब्7

एकमा------भ्ख्9फ्

गड़खा------भ्0ख्7

सोनपुर------ब्ख्90

मढ़ौरा------ब्0ब्7

तरैया------फ्9ख्क्

छपरा------फ्ब्88

मांझी------फ्ब्फ्क्