एएनएम कुल पद : 7000
रिक्तियों का वर्गीकरण
अनारक्षित पद-3500
एससी पद- 1120
एसटी पद- 70
ईबीसी पद- 1260
ओबीसी- 840
ओबीसी महिला पद- 210

योग्यता -

मान्यता प्राप्ता संस्थान से भारतीस नर्सिग परषिद की ओर से निर्धारित अवधि का एएनएम का प्रशिक्षण कोर्स उत्तीण किया हो ।

आयु सीमा
1 अगस्त 2015 को न्यूनतम आयु 21 वष्र और अधिकतम 37 वर्ष
बिहार ओबीसी और ईबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को भी अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
एससी और एसटी वर्ग के बिहार के मूल निवासियों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट प्राप्त होगी।
वेतनमान 5200 से 20200 रुपये। ग्रेड पे 2400 रुपये है।

चयन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होने के बाद आयोग एक मेरिट सूची जारी करेगा। इस सूची में हर आवेदक का आकलन 100 अंको के आधार पर किया जाएगा। इन अंको का विभाजन इस प्रकार होगा।
एएनएम कोर्स में प्राप्तांक - 50 अंक
उच्चतर डिग्री - 10 अंक
राज्य के सरकारी अस्पताल में काम करने का अनुभव - 25 अंक
साक्षत्कार - 15

परीक्षा शुल्क
750 रुपये एवं बिहार के एससी एसटी वर्ग के आवेदकों के लिए 200 रुपये। परीक्षा शुल्क का भुगतान बैंक चालान, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

आवेदन प्रक्रिया
बेबसाइट (http://bssc.bih.nic.in) के होम पेज पर जाएं।
अब होमपेज पर बांई तरफ बने इंडेक्स में सूचना पट्ट लिंक पर क्लिक करें। यहां रिक्तियों से संबंधित अधिक जानकारी पढ़ने के लिए स्वास्थ विभाग बिहार पटना विज्ञापन 24-04-2016 पर क्लिक करें।
यहां परीक्षा का विवरण दिशा निर्देश और पंजीकरण को चार चरणों में लिए छह लिंक दि गए हैं।
विवरण और उम्मीदवार के लिए दिशा निर्देश पढ़ने के बाद स्टेप 1 पंजीकरण पर क्लिक करें।
यहां उम्मीदवार से संबंधित सभी जानकारी दर्ज करने के बाद गो टू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करने के बाद आपको संबंधित मोबइल नंबर पर यूजर आईडी प्राप्त होगी।
यहां पर ही दूसरे चरण भुगतान प्रस्तुत का लिंक प्राप्त होगा इस पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद खुलने वाले वेबपेज पर यूजर आईडी व पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन करें।
यहां आपको भुगतान का लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करके डेबिट और क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से शुल्क भुगतान करें। आप बैंक चालान डाउनलोड कर के भी भुगतान कर सकते हैं।
तीसरे चरण के पहले पृष्ठ पर जाने के लिए पेज के नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।
दूसरे पृष्ठ पर शैक्षिक जानाकरी एवं तकनीकि योग्यता को भरें। नीचे जारी रखें पर क्लिक कर के तीसरे पृष्ठ पर जाएं।
इस पृष्ठ पर स्थायी पता और पत्राचार का पता भरें। चौथे पृष्ठ पर जाने के लिए जारी रखें पर क्लिक करें।
चौथे पृष्ठ पर जाकर आवेदक सभी संबंधित जानाकरी को पुन: एक बार जांच लें। यहां घोषणा पर क्लिक करें और चौथे चरण पर जाएं।
चौथे चरण पर जाकर पूरा अवेदन फार्म एक बार देख लें। अब इसकी तीन प्रिंट आउट निकाल लें।
तीनों प्रिंटआउट पर निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज फोटो व हिंदी में हस्ताक्षर करें। फिर इन्हें सुरक्षित रख लें। इनमें से एक प्रति एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा कक्ष में कक्ष निरीक्षक के सामने प्रस्तुत करनी होगी।

खास तारीखे
ऑनलाइन रजिस्टेशन की अंतिम तारीख - 15 मार्च 2016
आवेदन शुल्क जमा होने की अंतिम तिथि- 18 मार्च 2016
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 18 मार्च 2016

जरूरी जानकारियां
सभी प्रकार के आरक्षण का लाभ बिहार के स्थाई निवासियों को मिलेगा।
ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के बाद आयोग के पते पर किसी प्रिंटआउट को भेजने की जरूरत नहीं है।
आवेदन फॉर्म में अपलोड होने वाली पासपोर्ट साइज की फोटो का साइज 400 केबी और सिग्नेचर का साइज 200 केबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
ऑनलइन रजिस्ट्रेशन के बाद मिलने वाले यूजर आईडी और पासवर्ड को संभालकर रखें। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में इसकी जरूरत होगी।

National News inextlive from India News Desk